KKR vs RCB: केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे की तूफानी बल्लेबाजी, 25 गेंदों में जड़ा पचासा

अजिंक्य रहाणे ने दमदार बल्लेबाजी दिखाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में रहाणे ने मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे फोटो- IPL

KKR vs RCB: IPL 2025 के पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दमदार बल्लेबाजी दिखाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पहले मैच में रहाणे ने मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस शानदार पारी की बदौलत केकेआर ने मजबूत स्कोर खड़ा किया.

रहाणे ने पॉवरप्ले में ही अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने मात्र 16 गेंदों में 39 रन ठोक दिए. चौथे ओवर में उन्होंने अपना खाता चौके से खोला और फिर रसिक सलाम के ओवर में दो गगनचुंबी छक्के जड़े. पांचवे ओवर में क्रुणाल पांड्या और छठे ओवर में यश दयाल को निशाना बनाया. रहाणे ने नरेन के साथ मिलकर 103 रन की पार्टनरशिप बनाई.

क्रुणाल पांड्या ने किया रहाणे का शिकार

अजिंक्य रहाणे जब एक बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे, तभी क्रुणाल पांड्या ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया. रहाणे ने 31 गेंदों में 56 रनों की कप्तानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 6 चौके शामिल थे. उनकी इस पारी ने केकेआर के स्कोर को मजबूत कर दिया.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB LIVE: हेजलवुड ने केकेआर को दिया पहला झटका, डिकॉक का किया शिकार

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

ज़रूर पढ़ें