IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन KKR ने किया कप्तान का ऐलान, मुंबई का ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना दिया है. रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और इंटरनेशनल लेवल पर भी कप्तानी का गहरा अनुभव रखते हैं.
KKR

केकेआर

IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक महीने से भी कम समय बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हैं. इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए कप्तान का ऐलान कर दिया है. केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना दिया है.

रहाणे पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और इंटरनेशनल लेवल पर भी कप्तानी का गहरा अनुभव रखते हैं. अब रहाणे केकेआर की कप्तानी करने वाले 9वें खिलाड़ी होंगे. युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को टीम का उप-कप्तान बनाया है.

टीम ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कप्तान और उप-कप्तान के नामों का ऐलान किया. इसके साथ ही टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, “हम अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ी को पाकर बहुत खुश हैं, जो एक लीडर के रूप में अपने अनुभव और परिपक्वता के साथ टीम में शामिल हैं. इसके अलावा वेंकटेश लायर केकेआर के लिए एक फ्रैंचाइज़ी खिलाड़ी रहे हैं और उनमें नेतृत्व के कई गुण हैं. हमें पूरा भरोसा है कि वे हमारे खिताब की रक्षा के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”

रहाणे का आईपीएल करियर

अजिंक्य रहाणे आईपीएल के पहले सीजन से ही खेलते आ रहे हैं. वे पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ थे. अब तक वे 6 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. जिनमें सीएसके, आरआर, केकेआर, एमआई, आरपीएस और डीसी शामिल हैं. उन्होंने अब तक खेले 185 मैचों में 4642 रन बनाए हैं. जिसमें 30 अर्धशतक और 2 शतक शामिल हैं. रहाणे ने अब तक 25 मैचों में कप्तानी की हैं, जिनमें से 9 मैचों में जीत और 16 में हार मिली है.

आईपीएल में केकेआर के कप्तान

सौरव गांगुली (2008-2010)- 27 मैच
ब्रेंडन मैकुलम (2009)- 13 मैच
गौतम गंभीर (2011-2017)- 122 मैच
जैक्स कैलिस (2011)- 2 मैच
दिनेश कार्तिक (2018-2020)- 37 मैच
इयोन मोर्गन (2020-2021)- 24 मैच
श्रेयस अय्यर (2022-2024)- 29 मैच
नितीश राणा (2023)- 14 मैच
अजिंक्य रहाणे (2025)*

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल की विकेट कीपिंग पर उठे सवाल! क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पंत की होगी वापसी?

IPL 2025 के लिए केकेआर की टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नोर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक

ज़रूर पढ़ें