IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अगले तीन आईपीएल सीजन का विंडो खुला
IPL 2025: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के 2025 सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 24 और 25 नवंबर को आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कुल 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस बीच, बीसीसीआई ने अगले तीन सीजन के लिए टूर्नामेंट की तारीखों की घोषणा की है. यह पहली बार है जब आईपीएल ने अपने आने वाले तीन सीजन की विंडो पहले से तय कर दी है.
🛬 Jeddah#TATAIPLAuction just ✌️ days away‼️ pic.twitter.com/TMVzAUvYLl
— IndianPremierLeague (@IPL) November 22, 2024
आईपीएल 2025 से 2027 की तारीखों का ऐलान
आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. वहीं, 2026 का सीजन 15 मार्च से 31 मई और 2027 का सीजन 14 मार्च से 30 मई के बीच खेला जाएगा. यह कदम आईपीएल को और अधिक व्यवस्थित और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर के साथ तालमेल बैठाने के लिए उठाया गया है.
आईपीएल 2025 में खेले जाएंगे 74 मुकाबले
रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रेंचाइजियों को गुरुवार को भेजे गए ईमेल में आईपीएल की तारीखों का जिक्र किया गया है. 2025 सीजन में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो पिछली तीन सीजन की तरह ही होंगे. हालांकि, आईपीएल के मीडिया राइट्स बेचते समय बीसीसीआई ने हर सीजन में 84 मैचों का वादा किया था, लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं हो सका है.
मेगा ऑक्शन पर सबकी निगाहें
आईपीएल का मेगा ऑक्शन फैंस और फ्रेंचाइजियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण है. इस बार कुल 574 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए सोर्टलिस्ट किया गया है. इनमें से 48 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, 193 कैप्ड विदेशी खिलाड़ी, 3 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी, 318 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
हालांकि, मेगा ऑक्शन में सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकेगा. इनमें से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-से खिलाड़ी सबसे महंगे बिकते हैं और कौन-सी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाती है.