IPL 2025: अब तक 17 सीजन में ये 7 टीमें बनीं चैंपियंन, क्या इस बार आईपीएल को मिलेगा नया विजेता?

17 सीजन में 7 टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता है. इसमें मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है. वहीं, केकेआर तीन खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है.
MS Dhoni and Rohit Sharma

एम एस धोनी और रोहित शर्मा

IPL 2025: कुछ ही दिनों में आईपीएल 2025 का आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. 18वें सीजन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अब तक खेले गए 17 सीजन में 7 टीमों ने आईपीएल का खिताब जीता है. इसमें मुंबई इंडियंस और चैन्नई सुपर किंग्स का दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने 5-5 बार खिताब जीता है. वहीं, केकेआर तीन खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है.

राजस्थान रॉयल्स, डैक्न चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस ने एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीता है. वहीं, आईपीएल में कुछ ऐसी भी टीमें हैं, जो पहले सीजन से लीग का हिस्सा हैं और अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाईं हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स अब आईपीएल नहीं जीत पाई हैं.

मुंबई इडियंस (5 खिताब)

मुंबई इंडियंस लीग की दो सबसे सफल टीमों में से एक है. अबतक एमआई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम ने पहला खिताब 2013 में रोहित शर्मा की कप्तानी में जीता था. इसके बाद 2015, 2017, 2019 और 2020 में भी खिताब जीते हैं. सभी खिताब रोहित की ही कप्तानी में जीते हैं. इस साल टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं. टीम मजबूत नजर आ रही है और इस बार अपनी 6वां खिताब जीत सकती है.

चेन्नई सुपर किंग्स (5 खिताब)

चेन्नई सुपर किंग्स भी मुंबई इंडियंस की तरह आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से एक है. अबतक चैन्नई ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम ने पहला खिताब 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था. इसके बाद 2011, 2018, 2021 और 2023 में खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 फाइनल मैच गवाए भी हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स (3 खिताब)

कोलकाता नाइट राइडर्स लीग की दूसरी सबसे सफल टीम है. अब तक 3 बार खिताब जीत चुकी है. इस साल केकेआर डिफेंडिंग चैंपियंन है. केकेआर ने पहली बार 2012 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएक का खिताब जीता था. इसके बाद 2014 और 2024 में खिताब जीता था. केकेआर लीग की सबसे कंसिस्टेंट टीमों में से एक रही है. इस बार भी मजबूत नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब तीन बॉल से होंगे मैच, गेंद पर सलाइवा भी लगा सकेंगे खिलाड़ी, नए सीजन में बदलेंगे ये नियम

एक बार चैंपियंल बनी 4 टीमें

मुंबई और चेन्नई के दबदबे के बीच 4 टीमें एक-एक बार आईपीएल का खिताब जीत पाई हैं. पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला और इकलौता खिताब जीता था. इसके बाद अगले ही सीजन 2009 में डैक्न चार्जर्स ने खिताब जीता. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद और 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने पहले खिताब जीत लिए.

ज़रूर पढ़ें