IPL 2025 Final: 17 साल का इंतजार खत्म, आरसीबी ने फाइनल में पंजाब को हराकर जीता पहला खिताब
आरसीबी (फोटो-IPL)
IPL 2025 Final: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मैच खेला गया. आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हराकर पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. कई बार फाइनल में पहुंच कर खिताब से चूकने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ‘ई साला कप नमदे’ (इस साल कप हमारा) का नारा आखिरकार सच साबित हो गया है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पंजाब को 191 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी पंजाब 7 विकेट गवाकर 184 रन ही बना सकी और आरसीबी ने पहला खिताब जीत लिया. इस जीत के बाद कोहली भावुक नजर आए.
ऐसा रहा मैच का हाल
फाइनल मैच में टॉस हारकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो टीम के स्कोर को मजबूती देने में सहायक रही. धीमी पिच पर 191 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के लिए आसान नहीं था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम आरसीबी के कसी हुई गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के सामने टिक नहीं पाई. आरसीबी के गेंदबाजों ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और पंजाब किंग्स को जीत से रोक दिया. यह जीत आरसीबी के लिए एक ऐतिहासिक पल है, जिसने क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 लीग में अपनी छाप छोड़ दी है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final: ‘भारत माता की जय’ से गूंजा नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्लोजिंग सेरेमनी में शंकर महादेवन ने बांधा समां
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा