IPL 2025 Schedule: 22 मार्च को RCB-KKR के मुकाबले से होगा आईपीएल का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
IPL 2025

आईपीएल

IPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. 23 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

आईपीएल 2025 के सीजन में 13 जगहों पर 65 दिनों में 74 मैच खेले जाएंगे. इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल हैं. इस दौरान 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे. दोपहर में खेले जाने वाले मुकाबले दोपहर 3.30 बजे शुरू होंगे, वहीं शाम के मुकाबले 7.30 बजे शुरू होंगे.

पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा, जबकि दूसरा क्वालिफायर और फाइनल मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा.

इस बार के आईपीएल में कई टीमों के तेवर और कलेवर बदले नजर आएंगे. ऋषभ पंत लखनऊ की टीम की कमान संभाल रहे हैं, जबकि श्रेयर अय्यर पंजाब की टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं रजत पाटीदार को आरसीबी ने अपना कप्तान बनाया है.

ज़रूर पढ़ें