SRH vs PBKS: 10 छक्के, 14 चौके…अभिषेक शर्मा की आंधी में उड़ी पंजाब, हैदराबाद ने 9 गेंद रहते चेज किया 246 रनों का टारगेट
अभिषेक शर्मा (फोटो-IPL)
SRH vs PBKS: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 26वां मैच खेला गया. हैदराबाद ने धमाकेदार अंदाज में 246 रनों के टारगेट को हासिल कर पंजाब को 8 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने हैदराबाद के सामने 246 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट दिया. जिसे हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के धमाकेदार शतक के दम पर 9 गेंद रहते ही हासिल कर लिया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा चेज है. अभिषेक शर्मा को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पंजाब किंग्स ने दिया पहाड़ जैसा टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी पंजाब ने धमाकेदार शुरुआत की. आर्या (36) और प्रभसिमरन (42) की पारियों के दम पर टीम ने पावरप्ले में 89 रन बना दिए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की 82 रन की पारी ने टीम के स्कोर को 200 पार पहुंचा दिया. आखिरी ओवर में मार्कस स्टॉइनिस ने शमी को 4 लगातार छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 245 तक पहुंचा दिया. हैदराबाद के लिए सबसे सफल गेंदबाज हर्षल पटेल रहे. पटेल ने 4 विकेट झटके.
हैदराबाद का ऐतिहासिक चेज
हैदराबाद ने 246 रनों के पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए आतिशी शुरुआत की. ओपनर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेच के लिए 171 रन का पार्टनरशिप हुई. हेड ने 66 रन की दमदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा इस बड़ी चेज में टीम के हीरो रहे. अभिषेक ने 55 गेंदों पर 10 छक्के और 14 चौको के साथ 141 रन की रिकॉर्ड पारी खेली. अभिषेका की यह पारी आईपीएल इतिहास में तीसरी सबसे व्यक्तिगत बड़ी पारी है. आखिर में क्लासेन और किशन ने मैच खत्म कर दिया.
आईपीएल में बड़े टारगेट का सफल चेज
262 – PBKS बनाम KKR, कोलकाता, 2024
246 – SRH बनाम PBKS, हैदराबाद, 2025*
224 – RR बनाम PBKS, शारजाह, 2020
224 – RR बनाम KKR, कोलकाता, 2024
219 – MI बनाम CSK, दिल्ली, 2021
आईपीएल में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर
175- क्रिस गेल (RCB, 2013)
158- ब्रैंडन मैक्कुलम (KKR, 2008)
141- अभिषेक शर्मा (SRH, 2024)
140- क्विंटन डि कॉक (LSG, 2022)
Second highest successful run-chase in the #TATAIPL ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
Runs galore, records broken and Hyderabad rises to a run-chase that will be remembered for the ages 🤩
Take a bow, @SunRisers 🧡🙇
Scorecard ▶ https://t.co/RTe7RlXDRq#SRHvPBKS pic.twitter.com/g60LVXPFpo
यह भी पढ़ें: LSG vs GT: लखनऊ ने रोका गुजरात का विजय रथ, 6 विकेट से दी मात, मारक्रम-पूरन ने जड़े अर्धशतक
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, इशान मलिंगा
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (डब्ल्यू), श्रेयस अय्यर (सी), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल