CSK vs KKR: धोनी की कप्तानी भी नहीं बदल पाई सीएसके की किस्मत, केकेआर ने एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से दी मात
केकेआर (फोटो-IPL)
CSK vs KKR : आज चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 24वां मैच खेला गया. एकतरफा मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 8 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर सीएसके को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.
चेन्नई के लिए पहले बल्लेबाजी किसी बुरे सपने से कम नहीं थी. टीम 20 ओवरों में 9 विकेट गवाकर केवल 103 रन ही बना सकी. इस आसान टारगेट का पीछा करने उतरी केकेआर ने धमाकेदार शुरुआत के बाद 11वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. केकेआर के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सुनील नरेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. नरेन ने 3 विकेट लेने के साथ ही 44 रन भी बनाए.
फ्लॉप रही सीएसके की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही. पावरप्ले में टीम केवल 31 रन बना सकी और 2 विकेट गवा दिए. मिडिल ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए. हालांकि काफी धीमी पारी खेली. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट सुनिल नरेन ने झटके. वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने भी 2-2 विकेट झटके.
केकेआर ने बल्ले से भी दिखाया दम
रनचेज में केकेआर को डि कॉक और नरेन ने शानदार शुरुआत दिलाई. नरेन पहले गेंद से सीएसके के बल्लेबाजों की खबर ली. फिर बल्ले से गेंदबाजों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने 18 गेंदों पर 44 रन की धमाकेदार पारी खेली. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (20) और रिंकू सिंह (15) ने केकेआर के लिए 11वें ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. सीएसके के लिए पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने एक विकेट झटका और एक सफलता नूर अहमद को भी मिली.
केकेआर की रिकॉर्ड जीत
केकेआर ने सीएसके के 100 रन के ऊपर के टारगेट को 11वें ओवर में हासिल किया. जो आईपीएल इतिहास में 100 रन के ऊपर के टोटल को पीछा करते हुए तीसरा सबसे तेज चेज है. यह रिकॉर्ड आरसीबी के नाम है. बेंगलुरु ने साल 2015 में केकेआर के खिलाफ 10वें ओवर में 100 रन के ऊपर के टारगेट को चेज करके ये रिकॉर्ड बनाया था.
आईपीएल में सबसे तेज 100 से अधिक का रनचेज
9.4 ओवर – आरसीबी बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2015 (टारगेट: 112)
9.4 ओवर – एसआरएच बनाम एलएसजी, हैदराबाद, 2024 (टारगेट: 166)
10.1 ओवर – केकेआर बनाम सीएसके, चेन्नई, 2025 (टारगेट: 104)*
Game set and done in a thumping style ✅@KKRiders with a 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 to remember as they secure a comprehensive 8️⃣-wicket victory 💜
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/gPLIYGiUFV#TATAIPL | #CSKvKKR pic.twitter.com/dADGcgITPW
यह भी पढ़ें: CSK vs KKR: 684 दिनों बाद आईपीएल में कप्तानी करने उतरे ‘कैप्टन कूल’, केकेआर के खिलाफ संभाली कमान
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मोइन अली, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
चेन्नई: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना