IPL 2025: क्या आरसीबी वाला कारनामा दोहरा पाएंगी मुंबई और चेन्नई? अभी भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीद कायम, जानें समीकरण

चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद ने अब तक केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने 7 और मुंबई-हैदराबाद ने 6-6 मैच खेले हैं. अब इन टीमों के प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी.
MI and CSK

चेन्नई और मुंबई (फोटो-IPL)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरन पर पहुंच गया है. टीमें अपना दमदार प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन इस बार के सीजन में कई बड़ी टीमें पिछड़ती नजर आई हैं. पॉइंन्ट्स टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली, गुजरात, बेंगलुरु और लखनऊ टॉप फोर में बनी हुई हैं. वहीं, चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद जैसे बड़े नाम टेबल में सबसे नीचे हैं. अब अगले कुछ मैचों में प्लेऑफ का दबाव बढ़ने लगेगा.

इस बार के आईपीएल ने सबको चौंका दिया है. आमतौर पर नीचे रहने वाली टीमें टेबल टॉपर बनीं हुई है पांच बार की विजेता टीमें शर्मानाक खेल दिखा रही हैं. चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद ने अब तक केवल दो मैचों में जीत दर्ज की है. चेन्नई ने 7 और मुंबई-हैदराबाद ने 6-6 मैच खेले हैं. अब इन टीमों के प्लेऑफ में जाने के लिए लगातार जीत दर्ज करनी होगी.

क्या प्लेऑफ में बना पाएंगी जगह?

सीजन की शुरुआत में दमदार नजर आ रही टीमों ने इस बाद सबसे ज्यादा निराश किया है. मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद को कई एक्सपर्ट्स ने दमदार बताया था और कहा थी कि ये टीमें जरूर प्लेऑफ में जाएंगी. लेकिन इन टीमों की शुरुआत खराब रही है. दोनों टीमें लगातार मैच हारी है. अब उनके प्लेऑफ में जाने का रास्ता मुश्किल लगा रहा है.

यह भी पढ़ें: Shreyas Iyer बने आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ, चैंपियंस ट्रॉफी में किया था दमदार प्रदर्शन

हैदराबाद और मुंबई ने अब तक खेले 6 मैचों में 2-2 जीत दर्ज की हैं. अब प्लेऑफ जाने के लिए दोनों टीमों को अपने बचे हुए 8-8 मैचों में से 7 मैच जीतने होंगे. वैसे तो 6 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती हैं. लेकिन उसके लिए अपनी और दूसरी टीमों की नेट रन रेट पर ध्यान देना होगा. वहीं, चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए अपने बचे हुए 7 मैचों में से 7 जीतने होंगे. चेन्नई ने अब तक खेले 7 में से दो ही मैच जीते हैं. अब चेन्नई को अब लगभग वहीं कारनाम दोहराना होगा. जो पिछले साल आरसीबी ने किया थी.

ज़रूर पढ़ें