IPL 2025: मुंबई इंडियंस की मुश्किलें बढ़ी, 5 मैचों में 4 हार के बाद प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल! जानें कहां हो रही चूक

पांच बार की चैंपियंन मुंबई अब तक खेले 5 मैंचों में से 4 गवा चुकी है और 2 पॉइन्ट्स के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है. ऑन पेपर शानदार नजर आ रही मुंबई उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है.
Mumbai Indians

मुंबई इंडियंस (फोटो-IPL)

IPL 2025: कल मुंबई इंडियंस ने 18वें सीजन का 5वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला. आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 12 रन से मात दी. पांच बार की चैंपियंन मुंबई अब तक खेले 5 मैंचों में से 4 गवा चुकी है और 2 अंकों के साथ पॉइन्ट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. ऑन पेपर शानदार नजर आ रही मुंबई उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है. सीजन की शुरुआत से पहले कई एक्सपर्ट्स मुंबई को प्लेऑफ के लिए फेवरेट टीम मान रहे थे. लेकिन अब मुंबई प्लेऑफ से लगभग बाहर होती नजर आ रही है.

मुंबई ने अपना पहला मैच चेन्नई के खिलाफ खेला. इस मैच में सभी को उम्मीद थी की लीग की दो सबसे सफल टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. लेकिन मुंबई ने मैच गवा दिया. चेन्नई के बाद मुंबई ने गुजरात के खिलाफ दूसरा मैच गवा दिया. तीसरे मैच में केकेआर के खिलाफ शानदार जीत के बाद लगा की टीम अब फॉर्म में वापसी करेगी. लेकिन ऐसा ना हो सका, पहले लखनऊ और फिर कल आरसीबी के खिलाफ क्लोज मैच गवा दिया.

कहां हो रही है चूक

मुंबई इंडियंस ने अब तक तीन मैच काफी कम अंतर से हारे हैं. टीम मैच को क्लोज ले जा रही है. लेकिन खत्म नहीं कर पा रही है. चेन्नई के खिलाफ आसान रन चेज को मुंबई के गेंदबाजों ने मुश्किल बना दिया और मैच 20वें ओवर में खत्म हुआ. इसके बाद लखनऊ और बेंगलुरु के खिलाफ रनचेज में मुंबई ने 14 और 12 रनों के अंतर से मैच गवा दिए. रनचेज में हाल की हार को देखा जाए तो टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह कमजोर नजर आ रहा है.

टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अब तक के चार मैचों में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. लखनऊ के खिलाफ रोहित चोट के चलते टीम का हिस्सा नहीं रहे थे. रोहित ने अब तक खेले 4 मैचों में मात्र 38 रन बनाए हैं. वे टीम को आक्रामक शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. टीम के दूसरे ओपनर रायन रिकलटन भी ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हुए हैं.

दोनों ओपनर लगभग सभी मैचों में पावरप्ले में ही आउट हो गए हैं. जिससे बांकी बल्लेबाजों पर दबाव बन जाता है. कल आरसीबी के खिलाफ भी रोहित और रायन ने पावरप्ले में ही अपने विकेट गवा दिए. इसके बाद बिल जैक्स और सुर्यकुमार यादव ने कम स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. जो टीम के लिए नुकसान देय साबित हुई. मुंबई के बैटिंग ऑर्डर भी टीम के लिए समस्या बना हुआ है. टीम लगातार अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव कर रही है. जो टीम पर भारी पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: MI vs RCB: हार्दिक की दमदार पारी भी नहीं दिला सकी बेंगलुरु के खिलाफ जीत; हार के बाद आया ये बयान

प्लेऑफ में जगह बनाना हुआ मुश्किल

मुंबई ने अब तक खेले 5 मैचों में से 4 गवा दिए हैं. टीम के नेट रन रेट भी काफी खराब है. अगर बिना नेट रन रेट के प्लेऑफ में जाना है तो 16 पॉइन्ट की जरूरत होगी. अब यहां से मुंबई को प्लेऑफ में क्वालिफाई के लिए बचे हुए 9 मैचों में से 7 मैच जीतने होंगे.

ज़रूर पढ़ें