GT vs LSG: लखनऊ ने एकतरफा मुकाबले में गुजरात को 33 रनों से दी मात, मिचेल मार्श ने जड़ा शतक

गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. जिसमें से गुजरात ने 4 और लखनऊ ने 2 मैच जीते हैं. 
Mitchell Marsh

मिचेल मार्श (फोटो-IPL)

GT vs LSG: आज अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 64वां मैच खेला गया. लखनऊ ने गुजरात को हाई स्कोरिंग मैच में 33 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने मिचेल मार्श की शतकीय पारी के दम पर गुजरात को 236 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 9 विकेट गवाकर 202 रन ही बना सकी. लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श को 117 रन की दमदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टॉप चार में जगह बना चुकी गुजरात भले ही यह मैच हार गई हो. लेकिन इस मैच से टीम को अपने मिडिल ऑर्डर को मापने का मौका भी मिल गया. इस सीजन टीम अब तक गिल, सुदर्शन और बटलर पर निर्भर रही है. इस मैच में शाहरुख और रदरफोर्ड के प्रदर्शन ने राहत दी है. वहीं, दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम सीजन को मजबूती से खत्म करने को देख रही है.

लखनऊ के लिए मार्श चमके

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को ओपनर एडन मारक्रम और मिचेल मार्श ने दमदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 91 रन का पार्टनरशिप हुई. मारक्रम ने 36 रन का पारी खेली. इसके मिचेल मार्श ने 117 रन की शतकीय पारी खेली. यह मार्श के आईपीएल करियर का पहला शतक है. साथ ही निकोलस पूरन ने नाबाद 56 रन का पारी खेली. लखनऊ के शुरुआती तीन बल्लेबाजों ने टीम को दमदार बल्लेबाजी से 235 रन तक पहुंचा दिया.

शाहरुख की कोशिश रही बेकार

236 रन के पहाड़ से स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी रही. गिल और सुदर्शन के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद सभी शुरुआती बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. गिल ने 35, सुदर्शन ने 21, बटलर ने 33, रदरफोर्ड ने 38 और शाहरुख ने 57 रन का पारी खेली. टीम के लगातार विकेट गिरते रहे और एक छोर नहीं संभाल सका. लखनऊ के लिए विलीयम ने 3 विकेट निकाले.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने किया जैकेब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, टिम शेफर्ट को मिला मौका

ज़रूर पढ़ें