MS Dhoni के आउट होने पर टूटा इस ‘क्यूट’ फैन गर्ल का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रिएक्शन
MS धोनी की फैनगर्ल का रिएक्शन वायरल
MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रविवार को IPL 2025 का 11वां मैच खेला गया. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया मैच काफी दिलचस्प है. इस मैच में धोनी (MS Dhoni) 16 रन बनाकर आउट हो गए. जैसे ही शिमरोन हेटमायर ने धोनी का कैच लपका उसी वक्त उनकी ‘क्यूट’ फैन गर्ल ने ऐसा रिएक्शन दिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उनका रिएक्शन देखकर ऐसा लग रहा है, जो ‘माही’ के आउट होने पर फैन गर्ल का दिल टूट गया हो.
‘क्यूट’ फैन गर्ल का वीडियो वायरल
धोनी के आउट होने पर उनकी ‘क्यूट’ फैन गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही धोनी आउट होते हैं तो उनकी फैन गर्ल पहले तो गुस्सा होती हैं फिर उनके चेहरे पर ऐसा भाव आता है, जैसे उनका दिल टूट गया गया हो. ‘क्यूट’ फैशन गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कौन हैं वायरल गर्ल?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वायरल फैन गर्ल का नाम प्रिया आर्या है. प्रिया महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउटं पर प्रिया ने धोनी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
‘नया मीम’
धोनी की फैन गर्ल के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. फैंस ने इस रिएक्शन को IPL 2025 का ‘नया मीम’ भी कह रहे हैं.
16 रन पर आउट हुए धोनी
रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच IPL का 11वां मैच खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के को 183 रनों का टारगेट दिया था. जब महेंद्र सिंह धोनी बैटिंग करने आए तब टीम को जीत के लिए 25 बॉल में 54 रन चाहिए थे. इस मैच में धोनी 11 बॉल पर 16 रन ही बना पाए. उनके शॉट पर शिमरोन हेटमायर ने शानदार कैच लपक कर धोनी को आउट किया था.
राणा ने की दमदार बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ही ओवर में ओपनर यशस्वी जायसवाल को गंवा दिया. इसके बाद नीतीश राणा और संजू सैमसन की 82 रन की पार्टनरशिप ने पारी को संभाल लिया. नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 10 चौके जड़े. डेथ ओवर्स में लगातार विकेट गिरने से राजस्थान केवल 182 रन ही बना सकी. चेन्नई के लिए नूर और खलील ने 2-2 अहम विकेट लिए.
कमजोर नजर आई चेन्नई की बल्लेबाजी
चेन्नई की शुरुआत खराब रही. पिछले दो मैचों में शानदार खेलने वाले रचिन खाता भी नहीं खेल सके. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 63 रन की पारी खेली पर किसी और बल्लेबाज से साथ नहीं मिला. आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन की जरूरत थी. लेकिन MS धोनी (16) मैच जिता नहीं पाए. चेन्नई ने 6 रन से मैच गंवा दिया.