IPL 2025: भारत-पाक टेंशन के बीच शिफ्ट हुआ मुंबई और पंजाब का मैच, अब इस मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला

मुंबई और पंजाब के मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. अब 11 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3:30 बजे से मुंबई इंडियस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा.
Hardik Pandya and Shreyas Iyer

हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर

IPL 2025: भारत-पाक टेंशन का असर अब आईपीएल पर भी दिखने वाला है. 12 मई को धर्मशाला में होने वाला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स का मैच शिफ्ट हो गया है. पिछले महीने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जबाव में भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमलों उड़ा दिया. इसके बाद उत्तर भारत में कई एयरपोर्ट्स को सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दिया गया है.

मुंबई और पंजाब मैच हुआ शिफ्ट

भारत की जबावी कार्यवाही के बाद बंद हुए एयरपोर्ट्स में धर्मशाला भी शामिल है. अब एयरपोर्ट बंद होने के बाद आईपीएल टीमों के लिए धर्मशाला पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. इसके चलते ही मुंबई और पंजाब के मैच को शिफ्ट कर दिया गया है. अब 11 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3:30 बजे से मुंबई इंडियस और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा.

गुजरात क्रिकेट के सचिव अनिल पटेल ने इस बात की जानकारी दी है. बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया और हमने स्वीकार कर लिया. मुंबई इंडियंस आज आ रही है और पंजाब किंग्स की यात्रा योजनाओं के बारे में बाद में पता चलेगा.’ भारत-पाक टेंशन के बीच आज भी धर्मशाला में मैच खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच शाम 7:30 बजे से ही अपने समय पर खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, कोहली के साथ ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका 1 रन से चूके

PSL पर भी दिखा असर

पाकिस्तान ने आज रात को भारत के कई शहरों हमले की कोशिश की थी. जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. साथ ही जबाव में पाकिस्तान के कई शहरों को ड्रोन से निशाना बनाया. इसके तरक रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम के पास भी एक ड्रोन हमला हुआ. इसके बाद पाकिस्तान ने पीएसएस को कराची में शिफ्ट कर दिया.

ज़रूर पढ़ें