SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा, बोल्ट-रोहित रहे जीत के हीरो
रोहित शर्मा और ट्रेंट बोल्ट (फोटो-IPL)
SRH vs MI LIVE: आज हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 41वां मैच खेला गया. मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से एकतरफा मुकाबले में हरा दिया. पिछले 4 मैचों में यह मुंबई की चौथी जीत है. शुरुआती हारों के बाद पांच बार की चैंपियंन टीम ने दमदार वापसी की है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद के बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और केवल 143 रन ही बना सकी. मुंबई ने इस आसान टारगेट को 26 बॉल पहले ही हासिल कर लिया. मैच में घातक गेंदबाजी के लिए ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हैदराबाद की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. केवल 13 रन के स्कोर पर हेड, अभिषेक, किशन और रेड्डी आउट हो गए. इसके बाद क्लासेन और मनोहर ने पारी को संभाला. दोनों की बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई जिससे टीम का स्कोर 143 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट ट्रेंट बोल्ट ने झटके.
मुंबई के लिए आसान चेज
हैदराबाद के दिए आसान टारगेट का पिछा करते हुए मुंबई के ओपनर रायन रिकलटन सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद रोहित ने जैक्स और सूर्या के साथ पार्टिनरशिप बनाई. जो टीम की जीत की वजह बनी. रोहित ने 46 गेंदों में 70 रन की पारी से लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी. सूर्या ने नाबाद 40 रन की पारी से मैच खत्म कर दिया. हैदराबाद के लिए मलिंग-अंसारी और उनादकट को 1-1 विकेट मिले.
यह भी पढ़ें: SRH vs MI: हैदराबाद में फुल ड्रामा, बिना अपील के अंपायर ने ईशान किशन को दिया आउट, मुंबई इंडियंस भी थी हैरान
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यू), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (सी), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, विग्नेश पुथुर