MI vs CSK: मुंबई ने चेन्नई को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से दी मात, रोहित की फॉर्म में हुई वापसी, सूर्या ने भी जड़ा पचासा
रोहित शर्मा (फोटो-IPL)
MI vs CSK: आज मुंबई में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मैच खेला गया. मुंबई ने चेन्नई को शानदार अंदाज में 9 विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने मुंबई को 176 रनों का टारगेट दिया. जिसका पीछा करने उतरी मुंबई ने चेन्नई के गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला और 26 बॉल पहले ही जीत हासिल कर ली. मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को शानदार 76 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
चेन्नई की बल्लेबाजी रही धीमी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही. ओपनर रचिन एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. रशीद और युवा आयुष म्हात्रे को अच्छी शुरुआत मिली. लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके. इसके बाद जडेजा और दुबे ने मोर्चा संभाला. बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाजों के बीच 79 रन की पार्टनरशिप हुई. दुबे 50 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. दुबे के बाद मैदान पर थाला की एंट्री हुई. लेकिन थाला का बल्ला बोल ना सका और 4 रन की पारी खेलकर आउट हो गए. आखिरी ओवर में जडेजा ने पारी को 176 तक पहुंचा दिया और 53 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट बुमराह ने झटके.
रोहित की हुई फॉर्म में वापसी
रनचेज में मुंबई की शुरुआत दमदार रही. रायन रिकलटन और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 63 रन की पार्टनरशिप बनाई. रायन 24 रन ही बना सके. इसके बाद सुर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने मैच को एकतरफा बना दिया. रोहित ने नाबाद 76 और सूर्या ने नाबाद 68 रन का पारी खेली. रोहित शर्मा की फॉर्म में वापसी मुंबई के लिए बड़ा ही अच्छा संकेत है. रोहित इस पारी के साथ आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित के अब आईपीएल में 6786 रन हो गए हैं.
आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन
8326 – विराट कोहली
6786 – रोहित शर्मा*
6769 – शिखर धवन
6565 – डेविड वार्नर
5528 – सुरेश रैना
यह भी पढ़ें: कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे? जिनका धोनी ने कराया डेब्यू, मुंबई के ख़िलाफ पहले ही मैच में किया बल्ले से कमाल
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार