DC vs MI: मुंबई की शानदार वापसी, रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को 12 रन से दी मात

दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 19 मैच मुंबई ने और दिल्ली ने 16 मैच में जीत हासिल की है.
Tilak Verma

तिलक वर्मा (फोटो-IPL)

DC vs MI: आज दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 29वां मैच खेला गया. मुंबई ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 12 रन से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने दिल्ली को 206 रनों का टारगेट दिया. दिल्ली की टीम 193 रन ही बना सकी और 12 रन से हार गई. यह हार दिल्ली के लिए इस सीजन में पहली है. इससे पहले दिल्ली ने लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की थी.

मुंबई की दमदार बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने सधी हुई शुरुआत की. रोहित शर्मा इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए और 18 रन बनाकर आउट हो गए. रायन रिकलटन (41) और सुर्यकुमार यादव (40) ने मिडिल ओवर्स में पारी को संभाला. आखिरी ओवरों में तिलक वर्मा (59)और नमन धीर (38) की पारियों ने टीम को 205 तक पहुंचा दिया. दिल्ली के लिए कुलदीप यादव और विपराज निगम ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए.

दिल्ली का विजय रथ रुका

रनचेज में दिल्ली की शुरुआत खराब रही. जैक फ्रेजर पहली बॉल पर अपनी विकेट गवा बैठे. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अभिषेक पोरेल और करुण नायर के बीच 119 रन की पार्टनरशिप ने दिल्ली को मैच में बनाए रखा. करुण नायर की क्रिकेट वापसी शानदार रही. घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद आईपीएल में वापसी करते हुए 89 रन की पारी खेली. इन दोनों के आउट होने के बाद विकेटों की लाइन लग गई और 19वें ओवर में लगातार तीन रन आउट के बाद टीम 193 पर ऑल आउट हो गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट कर्ण शर्मा ने झटके.

यह भी पढ़ें: DC vs KKR LIVE: मुंबई के तीन विकेट गिरे, सूर्या के बाद हार्दिक भी आउट, स्कोर 130 पार

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमराह

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें