MI vs KKR: मुंबई ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा, दर्ज की पहली जीत
एमआई (फोटो-IPL)
MI vs KKR: आज मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 12वां मैच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने एकतरफा मुकाबले में केकेआर को 8 विकेट से करारी हार दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने मुंबई को 117 रन का लक्ष्य दिया. जिसे मुंबई की धाकड़ बल्लेबाजी ने आसानी 13वें ओवर में ही हासिल कर लिया. मुंबई के तेज गेंदबाजा अश्वनी कुमार को शानदार गेंजबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. डेब्यू मैच में अश्वनी ने 4 अहम विकेट झटके.
केकेआर की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में बोल्ट नरेन को चलता कर दिया. इसके बाद तो मानों विकेट की झड़ी लग गई. 17वें ओवर तक आते-आते पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई. केकेआर का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. रघुवंशी (26) टीम के टॉप स्कोरर रहे. मुंबई के लिए अश्वनी कुमार ने शानदार गेंदबाजी की और अपने पहले आईपीएल मैच में 4 विकेट निकाले. इसके अलावा मुंबई के हर एक गेंदबाज को विकेट मिले.
बल्ले से रिकलटन चमके
आसान रन चेज में मुंबई की बल्लेबाजी भी गेंदबाजी की तरह दमदार दिखी. शुरुआती झटकों के बाद रायन रिकलटन ने पारी को संभाल लिया. रिकलटन (61) ने सुर्यकुमार यादव (27) के साथ मिलकर मैच आसानी से 13वें ओवर में ही खत्म कर दिया. केकेआर के लिए रसल ने दो विकेट झटके.
A different 'Monday Blues' for @mipaltan 💙#MI register a convincing 8⃣-wicket victory over #KKR and are up and away in #TATAIPL 👌💙
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKR pic.twitter.com/FtEfP0HDtJ
यह भी पढ़ें: Team India: इस साल अक्टूबर में टीम इंडिया करेंगी ऑस्ट्रेलिया का दौरा, BCCI ने जारी किया शेड्यूल
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन, विल जैक्स (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर