IPL 2025: KKR और RCB के पहले मैच पर छाए संकट के बादल, कोलकाता में भारी बारिश का पूर्वानुमान
केकेआर और आरसीबी
IPL 2025: कल से आईपीएल के 18वें सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच से पहले मौसम पर बड़ा अपडेट आया है. केकेआर और आरसीबी का हाई बोल्टेज मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है. कल शाम के समय कोलकाता में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जिससे पूरा मैच ही रद्द हो सकता है.
भारतीय मौसम विभाग ने 22 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार से रविवार तक साउथ बंगाल में आंधी और बारिश का पूर्वानुमान है. शनिवार को कोलकाता में 74% बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि शाम को 90% तक बारिश हो सकती है.
ओपनिंग सेरेमनी पर भी पड़ेगा असर
आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले से पहले हर साल की तरह ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें करण ऑजला, दिशा पटानी और श्रेया घोषाल जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे. लेकिन अगर बारिश तेज हुई तो आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी पर भी असर पड़ सकता है.
आईपीएल 2025 के लिए दोनों टीमों के स्कवाड
KKR: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, एनरिक नॉर्टजे, स्पेंसर जॉनसन.
RCB: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.
यह भी पढें: IPL 2025: अब इडेन गार्डेंस में नहीं होगा KKR और LSG का मैच, इस वजह से लिया गया फैसला