DC vs RCB: आरसीबी ने दिल्ली को 6 विकेट से दी मात, क्रुणाल पांड्या ने खेली दमदार पारी
आरसीबी (फोटो-IPL)
DC vs RCB: आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 का 46वां मैच खेला गया. बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ आरसीबी पॉइन्ट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 162 रन बनाए. इस टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 4 विकेट गवाकर 9 बॉल पहले ही टारगेट हासिल कर लिया. आरसीबी की यह घर के बाहर लगातार 6वीं जात है.
मुश्किल विकेट पर नहीं चली दिल्ली की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. पोरेल सस्ते में आउट हो गए. पावरप्ले में दिल्ली ने 2 विकेट गवा दिए. इसके बाद राहुल ने पहले फाफ और अक्षर के साथ दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाया. राहुल ने 41 रन की पारी खेली. आखिर में एक बार फिर ट्रिस्टन स्टब्स टीम के लिए किफायती साबित हुए. स्टब्स ने 17 गेंदों पर 34 रन की पारी से दिल्ली के स्कोर को 162 तक पहुंचा दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट निकाले.
आरसीबी के लिए आसान चेज
आरसीबी की दमदार बल्लेबाजी को देखकर पहले ऐसा लगा कि यह बड़ा ही आसान चेज रहेगा. लेकिन दिल्ली में पावरप्ले में ही आरसीबी के 3 विकेट गिरा दिए. इसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच 5वें विकेट के लिए 119 रन की पार्टनरशिप ने आरसीबी को मैच में बनाए रखा. कोहली ने 45 गेंदों में 51 रन की धीमी पारी खेली. लेकिन उन्होंने रनचेज में एंकर वाले फॉर्मूला का इस्तेमाल करके टीम के अहम भूमिका निभाई. पांड्या ने 5 चौकों और 4 छक्कों के साथ नाबाद 73 रन की पारी खेली. आखिर में टिम डेविड ने मैच खत्म कर दिया.
यह भी पढ़ें: MI vs LSG: PSL को ठुकराकर IPL को चुनने वाले साउथ अफ्रीकी गेंदबाज का दमदार डेब्यू, पहले मैच में बल्ले से दिखाया कमाल
आईपीएल 2025 में विराट कोहली (रनचेज)
59* (36) vs केकेआर
62* (45) vs आरआर
73* (54) vs पंजाब
51 (47) vs दिल्ली*