IPL 2025: आरसीबी से हार के बाद लखनऊ को झटका, कप्तान के साथ टीम पर लगा जुर्मना

कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.
Rishabh Pant and Mitchell Marsh

ऋषभ पंत और मिशेल मार्श (फोटो-IPL)

IPL 2025: आरसीबी के खिलाफ आईपीएल 2025 के आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में लखनऊ को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. हार के साथ टीम को दोहरा झटका लगा है. कप्तान ऋषभ पंत के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों पर आरसीबी के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है. इस सीजन में यह तीसरी बार है जब पंत पर जुर्माना लगा हो.

पंत पर लगा 30 लाख का जुर्माना

लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत पर आरसीबी के खिलाफ स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 30 लाख का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 12 लाख या मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है.

इससे पहले पंत पर 18वें सीजन में दो बार ओर जुर्माना लगाया गया. लेकिन उन पर किसी भी तरह का बैन नहीं लगेगा. क्योंकि इस सीजन नियमों में बदलाव देखने को मिले हैं. नए नियमों के तहत स्लो ओवर रेट के बाद केवल जुर्माना लगाया जाता है.

ऐसा रहा मैच का हाल

आरसीबी ने हाई स्कोरिंग मैच में लखनऊ को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने पंत की शतकीय पारी के दम पर 227 रन का टारगेट दिया. इसका पीछा करते हुए आरसीबी ने कोहली की 54, जितेश की 85 और मयंक की 40 रन की पारी के दम पर 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया.

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा

यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का IPL क्लोजिंग सेरेमनी में होगा जश्न, BCCI ने की ख़ास तैयारी

ज़रूर पढ़ें