KKR vs RR: कोलकाता ने खोला अपना खाता, राजस्थान को 8 विकेट से हराया, डिकॉक ने खेली 97 रनों की शानदार पारी

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो अब तक खेले गए 29 मैचों में केकेआर और आरआर ने 14-14 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.
quinton de kock

क्विंटन डि कॉक (फोटो- IPL)

RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान के खिलाफ जीत के साथ अपना खाता खोल लिया है. गुवाहाटी में खेले गए आईपीएल 2025 के 6वें मुकाबले में केकेआर ने आरआर को 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 152 रनों का आसान सा टारगेट दिया था. जिसे केकेआर की दमदार बल्लेबाजी ने 15 बॉल रहते ही आसानी से हासिल कर लिया. ओपनर क्विंटन डि कॉक ने मैच विनिंग 97 रन की पारी खेली. उनको इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

आरआर की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने सधी शुरुआत की. 13 रन पर संजू सैमसन के आउट होने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे, कोई भी लंबी पार्टनरशिप नहीं बन पाई. जिससे राजस्थान मैदान के औसत स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी. जायसवाल 29, पराग 25 रन और जुरेल ने 33 रन की पारी खेली. इसके बाद आर्चर ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, केकेआर की गेंदबाजी की बात करें तो वह बड़ी शानदार रही. टीम के सभी गेंदबाजों को विकेट मिले. वरुण, मोईन, हर्षित और वैभव को 2-2 विकेट मिले.

केकेआर ने आसानी से किया चेज

आसान रन चेज में केकेआर की शुरुआत खराब रही. मोईन अली और कप्तान रहाणे सस्ते में आउट हो गए. लेकिन डि कॉक ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मैच 18वें ओवर में ही खत्म कर दिया. डि कॉक ने 67 गेंदों में 97 रन की पारी खेली. जिसमें 6 छक्के और 8 चौके लगाए. इम्पैक्ट प्लेयर रघुवंशी ने भी नावाद 22 रन की पारी खेली.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आरआर: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा

केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

यह भी पढ़ें: RR vs KKR: संजू-जायसवाल की तेज शुरुआत पर राजस्थान रॉयल्स ने था ऐसा ट्वीट, बाद में कहा- सॉरी भाई लोग

1 of 1
किशन डंडौतिया

पावरप्ले में केकेआर ने बिना विकेट गवाए 40 रन बना लिए हैं. डि कॉक 34 रन और मोईन 4 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

4 ओवर के खेल के बाद केकेआर ने बिना विकेट गवाए 29 रन बना लिए हैं. डि कॉक 25 रन और मोईन 2 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

19 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 8 विकेट गवाकर 138 रन बना लिए हैं. आर्चर 7 रन और तीक्षणा 0 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

13 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 5 विकेट गवाकर 92 रन बना लिए हैं. शुभम 3 रन और जुरेल 9 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

9 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 3 विकेट गवाकर 71 रन बना लिए हैं. राणा 2 रन और हसरंगा 1 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

पावरप्ले में राजस्थान ने 1 विकेट गवाकर 54 रन बना लिए हैं. पराग 16 रन और जायसवाल 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

4 ओवर के खेल के बाद राजस्थान ने 1 विकेट गवाकर 34 रन बना लिए हैं. पराग 1 रन और जायसवाल 19 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

वैभव अरोरा ने केकेआर को पहली सफलता दिलाई. संजू सैमसन को क्लीन बोल्ड किया.

किशन डंडौतिया

यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल करियर में 200 चौके पूरे किए.

किशन डंडौतिया

पहले ओवर में राजस्थान ने बिना विकेट गवाए 9 रन बना लिए हैं. सैमसन 4 रन और जायसवाल 5 रन बना कर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

किशन डंडौतिया

आरआर की बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर उतरे.

किशन डंडौतिया

केकेआर की टीम में सुनील नारायण की जगह मोइन अली को मिला मौका.

किशन डंडौतिया

आरआर की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

किशन डंडौतिया

केकेआर की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

किशन डंडौतिया

केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

किशन डंडौतिया

थोड़ी देर में केकेआर और आरआर के मैच का टॉस होगा.

किशन डंडौतिया

लोग देशभर में बने आईपीएल फैनपार्क में लुफ्त उठा रहे हैं.

किशन डंडौतिया

गुवाहाटी में हॉट और ह्यूमिड कंडीशन रहेंगी. दूसरी पारी में ड्यू आ सकती हैं जिससे टॉस जीतना महत्वपूर्ण हो सकता है.

किशन डंडौतिया

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच- 29

केकेआर- 14

आरआर- 14

बेनतीजा- 01

किशन डंडौतिया

आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

किशन डंडौतिया

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

1 of 1

ज़रूर पढ़ें