‘The GOAT, The KING…’, किंग खान ने विराट कोहली का स्टेज पर किया ग्रैंड वेलकम, साथ में किया डांस, देखें Video
शाहरुख खान और विराट कोहली
KKR vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का शानदार आगाज हो गया है. केकेआर के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 की ग्रेंड ओपनिंग सेरेमनी चल रही है. इस सीजन की सेरेमनी में शाहरुख खान, करण औजला, श्रेया घौषाल और दिशा पाटनी ने शानदार परफॉर्मेंस दी. इसके बाद किंग खान ने विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया. फिर दोनों सितारों ने साथ में डांस किया. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
King Khan 🤝 King Kohli
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
When two kings meet, the stage is bound to be set on fire 😍#TATAIPL 2025 opening ceremony graced with Bollywood and Cricket Royalty 🔥#KKRvRCB | @iamsrk | @imVkohli pic.twitter.com/9rQqWhlrmM
पठान के गाने पर झूमे दोनों सितारे
ओपनिंग सेरेमनी के बाद शाहरुख खान बीच में आए और विराट कोहली को स्टेज पर बुलाया. उन्होंने कहा, “22 गज और अरबों दिलों का बादशाह, वन एंड ओनली विराट कोहली.” इसके बाद विराट कोहली स्टेज पर पहुंचे. मैदान में ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगने लगे. फिर कोहली और शाहरुख ने उनकी फिल्म पठान के ‘झूमे जो पठान’ गाने का हुक स्टेप किया. किंग खान ने केकेआर के खिलाड़ी रिंकू सिंह को भी बुलाया और साथ में डांस किया.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB LIVE: हेजलवुड ने केकेआर को दिया पहला झटका, डिकॉक का किया शिकार
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आरसीबी: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
केकेआर: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती