IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में अभी बनी हुई है हैदराबाद, जानें क्या है समीकरण
सनराइजर्स हैदराबाद
IPL 2025: कल अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 51वां मैच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने हैदराबाद को 38 रन से हराकर सीजन की 7वीं जीत दर्ज की. इस हार के बाद भी पिछले साल की रनरअप टीम 18वें सीजन की प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. हैदराबाद ने अब तक खेले 10 मैचों में से केवल 3 जीत दर्ज की है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं. लेकिन हैदराबाद के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है.
कैसे मिलेगी प्लेऑफ में एंट्री?
हैदराबाद ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 3 जीत दर्ज की है. टीम 6 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. टीम को इस स्थिति से प्लेऑफ में जाने के लिए बचे हुए 4 मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. हैदराबाद 4 जीत के बाद 14 अंकों पर पहुंच जाएगी. इसके बाद भी प्लेऑफ में जाने के लिए नेट रनरेट और दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
अक्सर टीमें 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं. लेकिन कई बार 14 अंकों के साथ भी क्वालिफाई का मौका होता है. पिछले साल आरसीबी नेट रनरेट के सहारे 14 अंकों के साथ क्वालिफाई किया था. इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी प्लेऑफ में जाने का मौका है. हैदराबाद को अपने अगले 4 मैचों को जीतना होगा. जीत के साथ टीम को नेट रनरेट को भी ध्यान में रखने को खेलना होगा.
यह भी पढ़ें: GT vs SRH: शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ खोया आपा, अंपायर से हुई बहस, हेड कोच भी भड़के
हैदराबाद के बचे हुए चार मैच
5 मई- दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद)
10 मई- कोलकाता नाइट राइडर्स (हैदराबाद)
13 मई- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (बेंगलुरु)
18 मई- लखनऊ सुपर जाइंट्स (लखनऊ)