IPL 2025: शतक लगाते ही अभिषेक शर्मा ने जेब से निकाली सफेद पर्ची…देख झूम उठा स्टेडियम, आखिर क्या था इसके पीछे का राज
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने शतक लगाने के बाद दिखाई सफेद पर्ची
IPL 2025: शनिवार को हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच IPL का 27वां मैच खेला गया है. इस मैच में 492 रन बने. इसके साथ ही IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बना. सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफानी शतक के सामने पंजाब किंग्स के स्कोर को बौना साबित कर दिया. ये मैच एक और वजह से हिट हो गया. शतक बनाने के बाद शर्मा ने जिस तरह इसे सेलिब्रेट किया. उन्होंने एक सफेद पर्ची निकालकर दर्शकों को दिखाई, जिससे पूरा स्टेडियम झूम उठा. आखिर इसमें क्या लिखा था?
55 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली
अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 141 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.3 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.
शतक लगाने के बाद दिखाई सफेद पर्ची
सनराइजर्स हैदराबाद के धुआंधार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने मैच के 13वें ओवर में युजवेंद्र चहल की आखिरी बॉल पर सिंगल के साथ शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने बैट उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया और जेब से एक पर्ची लहरा दी. पर्ची देखकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी कि आखिर इसमें क्या लिखा है. उस सफेद पर्ची में लिखा था ‘यह ऑरेंज आर्मी के लिए है…”. ये जानकर मालकिन काव्या मारन और डगआउट में बैठे खिलाड़ी झूम उठे.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन को ये क्या हुआ? सामने पड़ी बॉल ही नहीं आई रही थी नजर
आखिर क्या है ऑरेंज आर्मी?
IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद और उनके फैंस को ऑरेंज आर्मी कहा जाता है. इसके पीछे कारण उनके पहने जाने वाली जर्सी है जो ऑरेंज कलर की होती है. ये उगते सूरज का प्रतीक भी है. ऐसा कहा जाता है कि सूरज की तरह ये टीम खेल के मैदान में अपनी आक्रमकता दिखाती है. इस ऑरेंज आर्मी के लिए ही अभिषेक शर्मा ने अपना शतक समर्पित किया. IPL के पिछले सीजन में ट्रेविस हेड और अभिषेक की जोड़ी ने धमाल मचा रखा था. दोनों की धुआंधार बल्लेबाजी टीम से टीम 250 रनों का आंकड़ा आसानी से छू लेती थी.
ये भी पढ़ें: गिल-सुदर्शन ने गुजरात को दी दमदार शुरुआत, सीजन की पहली 100 रन की पार्टनरशिप बनाई
पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया
पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद को 246 रनों का टारगेट मिला. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की जोड़ी धुआंधार बल्लेबाजी की. मात्र 18.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. 8वें ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 171 की साझेदारी हुई. ट्रेविस हेड ने 37 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया.