IPL 2025: पहले मैच से हार्दिक पांड्या बाहर, सूर्यकुमार यादव संभालेंगे मुंबई इंडियंस की कमान
सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या
IPL 2025: कुछ ही दिनों में आईपीएल का 18वां सीजन शुरु होने वाला है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इससे पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट आया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या की जगह सुर्यकुमार यादव संभालेंगे.
हार्डिक पर बैन, सूर्या संभालेंगे कमान
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में शामिल नहीं होंगे. हार्दिक पर स्लो ओवर रेट के चलते एक मैट का बैन लगाया गया है. 2024 आईपीएल में मुंबई का आखिरी लीग मैच जो लखनऊ के खिलाफ खेला गया था. इसमें हार्दिक को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया था. चुकि ये आखिरी मैच था तो ये बैन इस साल के पहले मैच में लगाया जाएगा.
हार्दिक की जगह सुर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे. हार्दिक ने खुद ही इस बात की घोषणा की थी. उन्होंने टीम में कई कप्तानों के खेलने को भी अपने लिए फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान (रोहित, बुमराह और सूर्या) खेल रहे हैं.’’ बता दें कि हार्दिक के साथ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शुरुआती मैचों में नहीं खेलेंगा. बुमराह साल की शुरुआत में चोटिल हो गए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कभी खराब परफॉर्मेंस पर टीम में जगह को लेकर उठे थे सवाल, अब ये खिलाड़ी संभालेगा राजस्थान रॉयल्स की कमान
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई की टीम
जसप्रीत बुमरा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बाउल्ट, नमन धीर , रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह ग़ज़नफ़र, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर , लिज़ाद विलियम्स रु लाख, विग्नेश पुथुर.