IPL 2025: इस दिन से शुरु होगा आईपीएल का 18वां सीजन, BCCI वाइस प्रेसिडेंट ने दिया बड़ा अपडेट
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 23 मार्च से होगी. आज 12 जनवरी को मुंबई में हुई AGM में इस तारीख पर मुहर लगाई गई. मीडिया से बात करते हुए बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात का खुलासा किया. इसके साथ देवजीत सैकिया के बीसीसीआई के नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने जाने का भी ऐलान किया.
23 मार्च से शुरु होगा आईपीएल
बीसीसीआई वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने AGM के बाद कहा, ” देवजीत सैकिया नए सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष चुने गए हैं. आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होगी. WPL के तीसरे सीजन के वेन्यू का प्रेस नोट जल्द जारी किए जाएंगे. ” चैंपियंस ट्रॉफी की टीम पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को इससे जुड़ी मीटिंग होगी.
1 दिसंबर से संभाल रहे थे कार्यभार
1 दिसंबर को जय शाह के ICC चेयरमैन का पद संभालने के बाद देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के तौर पर काम कर रहे थे. AGM में हुए इस चुनाव के बाद अब उन्हें फुलटाइम सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसके चलते यह पद रिक्त हो गया था.
यह भी पढ़ें: कौन हैं देवजीत सैकिया? जो जय शाह के बाद बने BCCI के नए सचिव