IPL 2025: मध्य प्रदेश का ये खिलाड़ी संभाल सकता है KKR की कमान, जल्द हो सकता है ऐलान

रिपोर्ट्स की मानें तो अब केकेआर अय्यर को नया कप्तान बना सकती है. अय्यर बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैं जो ओपमिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी के लिए सक्षम हैं.
Venkatesh Iyer

वेंकटेश अय्यर

IPL 2025: आईपीएल 2025 के आगाज में अब एक महीने से कम समय बचा है. सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं. 10 में से 8 टीमों ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है. लेकिन केकेआर और डीसी ने अब तक इस बात से पर्दा नहीं उठाया है. केकेआर ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले ट्रॉफी विनिंग कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. इसके बाद टीम को नए कप्तान की तलाश है.

अय्यर को मिल सकती है कमान

आईपीएल ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद केकेआर ने युवा बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर पर पैसों की बारिश कर दी. आरसीबी के साथ कड़ी लड़ाई के बाद अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीद लिया. रिपोर्ट्स की मानें तो अब केकेआर अय्यर को नया कप्तान बना सकती है.

अय्यर बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हैं जो ओपमिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर में कहीं भी बल्लेबाजी के लिए सक्षम हैं. हालांकि, अय्यर को पहले से कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है. अगर वो कप्तान बनते हैं, तो वे पहली बार किसी टीम की कामान संभालेंगे. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में अय्यर ने नाबाद 52 रन की पारी खेली और ट्रॉफी जीताने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पूरे सीजन में 14 मैचों में 370 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे.

मैं तैयार हूं….कप्तानी सिर्फ़ एक टैग है

वेंकटेश अय्यर ने पीटीआई से कप्तानी पर बात करते हुए कहा, “निश्चित रूप से, मैं तैयार हूं. फिर से, मैंने हमेशा यही कहा है, कप्तानी सिर्फ़ एक टैग है. मैं नेतृत्व में विश्वास करता हूं. एक नेता होने के नाते यह एक बड़ी भूमिका है.” कप्तानी के अनुभव पर बात करते हुए अय्यर ने कहा “मैं मध्य प्रदेश टीम का कप्तान नहीं हूं, लेकिन मेरी राय का सम्मान किया जाता है, और मैं वास्तव में ऐसे माहौल में रहना पसंद करता हूं जहां हर व्यक्ति – नया या अनुभवी, 20 लाख, 20 करोड़, जो भी हो आपको बस अपनी राय व्यक्त करने की स्वतंत्रता होनी चाहिए.”

इन टीमों ने किया कप्तानों का ऐलान

चेन्नई सुपर किंग्स- रुतुराज गाइकवाड़
मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु- रजत पाटीदार
पंजाब किंग्स- श्रेयस अय्यर
सनराइजर्स हैदराबाद- पैट कमिंस
राज्सथान रॉयल्स- संजू सैमसन
लखनऊ सुपर जाइंट्स- ऋषभ पंत
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस! बारिश के बाद इन दो टीमों को हुआ फायदा

IPL 2025 के लिए केकेआर की टीम

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नोर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक

ज़रूर पढ़ें