IPL 2025: आरसीबी ने किया जैकेब बेथेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान, टिम शेफर्ट को मिला मौका

आरसीबी ने इंग्लैंड के जैकेब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड टिम शेफर्ट को टीम में शामिल किया है.
Tim Seifert

टिम शेफर्ट

IPL 2025: आईपीएल 2025 में एक हफ्ते के सस्पेंशन के बाद कई टीमों को नुकसान झेलना पड़ा है. ब्रेक के चलते आईपीएल विंडो में आने के चलते टीमों ने अपने खिलाड़ियों को वापस बुला लिया है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने सभी खिलाड़ियों को प्लेऑफ से पहले ही वापस बुला लिया है. इसके चलते आरसीबी ने इंग्लैंड के जैकेब बेथेल की जगह न्यूजीलैंड टिम शेफर्ट को टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड को वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इसके लिए बोर्ड ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को 29 मई तक वापस बुलाया है. जिसके चलते टीम में शामिल इंग्लैंड का कोई भी खिलाड़ी प्लेऑफ में हिस्सा नहीं ले पाएगा. इनमें आरसीबी के जैकेब बेथेल, जॉस बटलर, जोफ्रा आर्चर, विल जैक्स और जेमी ओवरटन के नाम शामिल हैं.

न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले टिम शेफर्ट ने अब तक 262 टी20 मैचों में 5862 रन बनाए हैं. जिसमें 3 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, साल 2025 की बात करें तो टिम ने 62 के औसत से 5 मैचों में 249 रन बनाए हैं. उनको जैकेब का लाएक-टू-लाइक रिपलेसमेंट भी कहा जा सकता है. आरसीबी ने इन से पहल लुंगी एनगीडी की जगह ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है.

यह भी पढ़ें: India U19: इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे को, वैभव सुर्यवंशी को भी मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

आरसीबी की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, फिल साल्ट (विदेशी), जितेश शर्मा, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन (विदेशी), क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड (विदेशी), रोमारियो शेफर्ड (विदेशी), मनोज भंडागे, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, रसिख डार, सुयश शर्मा, नुवान तुषारा (विदेशी), अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, ब्लेसिंग मुजरबानी (विदेशी), मैट हेनरी (विदेशी)

ज़रूर पढ़ें