IPL 2025 New Schedule: 17 मई से फिर से शुरू होगा आईपीएल, पंजाब-दिल्ली के मुकाबले को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नये शेड्यूल के मुताबिक, आईपीएल का फाइनल 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा.
IPL 2025

आईपीएल

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के बाद आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन, क्रिकेट फैंस के लिए सोमवार की रात बड़ी खबर आई जब बीसीसीआई ने आईपीएल को एक बार फिर 17 मई से शुरू करने का फैसला किया. आईपीएल का फाइनल अब नये शेड्यूल के मुताबिक, 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा.

संशोधित कार्यक्रम में सुरक्षा कारणों से चंडीगढ़ और धर्मशाला को वेन्यू के तौर पर शामिल नहीं किया गया है. पंजाब किंग्स अपने होम गेम्स अब जयपुर में खेलेगी. आईपीएल के बाकी मुकाबले दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, बेंगलुरु और लखनऊ में खेले जाएंगे.

पंजाब-दिल्ली मुकाबले पर आया अपडेट

पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला उस वक्त बीच में ही रोक देना पड़ा था जब पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन हमले होने लगे थे. तब पंजाब की स्थिति मैच में मजबूत थी और टीम ने 10.1 ओवरों में 122 रन बना लिए थे. हालांकि, यह मैच पूरा नहीं हो सका था. इसके बाद इसे रद्द माना जा रहा था. लेकिन, बीसीसीआई के नए शेड्यूल में इस मैच को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

पंजाब और दिल्ली के बीच 24 मई को मुकाबला खेला जाएगा. लेकिन यह मुकाबला न धर्मशाला में होगा और नहीं दिल्ली में, यह जयपुर में खेला जाएगा.

बेंगलुरु में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. नये शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली और जयपुर में 3-3 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा मुंबई में एक, अहमदाबाद में 2 और लखनऊ में दो मुकाबले खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें: “आपने भारतीय क्रिकेट को रनों से कहीं अधिक दिया है”, Virat Kohli के टेस्ट से संन्यास लेने पर सचिन तेंदुलकर का आया रिएक्शन

RCB और KKR के बीच 17 मई को खेला जाएगा मुकाबला

17 मई को पहला मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर 29 मई को, एलिमिनेटर 30 मई और क्वालिफायर-2 का मुकाबला 1 जून खेला जाएगा. जबकि, फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा. बीसीसीआई ने अभी प्लेऑफ और फाइनल के लिए वेन्यू का ऐलान नहीं किया है.

ज़रूर पढ़ें