IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ फिफ्टी के साथ विराट कोहली ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड

विराट कोहली ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. कोहली ने 180 के स्ट्राइक रेट से 54 रन की पारी खेली और सीजन की 8वीं फिफ्टी जड़ी. इस पारी के साथ ही कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
Virat Kohli

विराट कोहली (फोटो-IPL)

IPL 2025: आरसीबी ने लखनऊ को 6 विकेट से हराकर क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है. लखनऊ ने आरसीबी को 227 रन का टारगेट दिया. जिसका पीछा करते हुए स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई. कोहली ने 180 के स्ट्राइक रेट से 54 रन की पारी खेली और सीजन की 8वीं फिफ्टी जड़ी. इस पारी के साथ ही कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

विराट कोहली ने 30 गेंदों में 54 रन की दमदार पारी खेली. यह कोहली के आईपीएल करियर की 63वीं फिफ्टी है. इसके साथ ही वे आईपीएल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड वार्नर (62) के नाम था. कोहली ने कल के मैच में आरसीबी के लिए 9000 टी20 रन भी पूरे कर लिए. किसी एक टीम के लिए 9000 रन बनाने वाले कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाजी हैं.

कोहली ने इस सीजन में 600 रन पूरे कर लिए हैं. यह 5वां मौका है जब कोहली ने आईपीएल में 600 रन का आंकाड़ा पार किया. इसके अलावा वे आईपीएल में लगातार तीन सीजन तक 600 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने 2023, 2024 और 2025 में लगातार 600 का आंकड़ा पार किया है.

पुरुष टी20 में किसी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन

9004 – विराट कोहली, RCB
6060 – रोहित शर्मा, MI
5934 – जेम्स विंस, हैम्पशायर
5528 – सुरेश रैना, CSK
5314 – एमएस धोनी, CSK

IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली – 63
डेविड वार्नर – 62
शिखर धवन – 51
रोहित शर्मा – 46
केएल राहुल – 40
एबी डिविलियर्स – 40

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा बार 600 से अधिक रन

5 – विराट कोहली (2013, 2016, 2023, 2024, 2025)
4 – केएल राहुल (2018, 2020, 2021, 2022)
3 – क्रिस गेल (2011, 2012, 2013)
3 – डेविड वार्नर (2016, 2017, 2019)

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ को हराकर 9 साल बाद क्वालिफायर-1 में पहुंची आरसीबी, पंजाब से होगा सामना

ज़रूर पढ़ें