“लंबे समय तक रहेंगे कप्तान” RCB Unbox Event में रजत पाटीदार को लेकर Virat Kohli ने कही बड़ी बात

अनबॉक्स इवेंट में 2025 सीजन के लिए नई जर्सी को भी शोकेस किया गया. इस इवेंट में शामिल होने पिछले साल की तरह इस साल भी हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे.
RCB

अनबॉक्स इवेंट में विराट कोहली और रजत पाटीदार

RCB: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब बस 4 दिन का समय बचा हुआ है. पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियंन कोलकाता माइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. नए सीजन की शुरुआत से पहले आरसीबी ने सोमवार शाम अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में अनबॉक्स इवेंट का आयोजन किया. इस इवेंट में 2025 सीजन के लिए नई जर्सी को भी शोकेस किया गया. इस इवेंट में शामिल होने पिछले साल की तरह इस साल भी हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे.

आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के दौरान जर्सी लॉन्च की गई. सभी खिलाड़ी 18वें सीजन के लिए आरसीबी की काली और लाल जर्सी पहने एक-एक करके स्टेज पर पहुंचे. विराट कोहली भी सभी की तरह नई जर्सी में लोगों के शोर के बीच स्टेज पर पहुंचे. कोहली जब माइक पर बोलने लगे तभी लोगों का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा था. कोहली ने कहा, “जो आदमी आगे आने वाला है वह लंबे समय तक आपका नेतृत्व करेगा. उसे जितना हो सके उतना प्यार दें.” उन्होंने ऐसा आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार के बारे में कहा. रजत को इसी साल टीम का कप्तान बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन में MS Dhoni अपने नाम कर सकते हैं ये तीन बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी स्कवाड

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेज़लवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी.

ज़रूर पढ़ें