IPL 2025: इस सीजन में चेन्नई पस्त, लेकिन इन युवा खिलाड़ियों के दम पर 2026 में धमाल मचा सकती है CSK

टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में केवल 3 जीत दर्ज की हैं और प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन कई मुश्किलों के बीच टीम अगले सीजन के लिए दमदार नजर आ रही है.
CSK

सीएसके

IPL 2025: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है. हर दिन धमाकेदार क्रिकेट एक्शन देखने को मिल रहा है. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बाहर हो चुकी है. इस बार के सीजन में चेन्नई ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में केवल 3 जीत दर्ज की हैं और प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन कई मुश्किलों के बीच टीम अगले सीजन के लिए दमदार नजर आ रही है.

चेन्नई ने कल कोलकाता को 2 विकेट से हराकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. इस हार के साथ ही सीएसके ने केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों का तोड़ दिया है. केकेआर अब अगले दो मैच जीतकर भी 15 अंकों तक ही पहुंच पाएगी. साथ ही प्लेऑफ में जाने के लिए दूसरे टीमों पर निर्भर होना होगा. इस बात की उम्मीद पहले से ही लगाई जा रही थी कि चेन्नई किसी टीम को बड़ा झटका दे सकती है. अब चेन्नई ने केकेआर को लगभग बाहर कर दिया है.

सीएसके को कई मुश्किलों का करना पड़ा सामना

चेन्नई के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को राजस्थान के खिलाफ कोहनी में चोट लग गई और 18वें सीजम से बाहर हो गए. इसके बाद एमएस धोनी को टीम की कमान सौंपी गई. यह टीम के लिए अच्छा रहा की धोनी जैसा कप्तान टीम की कमान संभालेंगे. लेकिन गायकवाड़ की बल्लेबाजी की कमी खली. इसके अलावा भी कई और भी खिलाड़ी चोटिल हो गए.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे से पहले Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, फॉर्म पर उठ रहे थे सवाल, खेलते रहेंगे ODI

अब हाल के मैचों में टीम के प्रदर्शन को देख कर लग रहा है कि सीएसके 2026 आईपीएल में दमदार खेल दिखा सकती है. टीम ने चोटिल खिलाड़ियों की जगह कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है. डेवाल्ड ब्रेविस, उरविल पटेल, आयुष म्हात्रे और शेख रशीद के आने के बाद टीम बदली सी नजर आ रही है. ये युवा खिलाड़ी अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ नए जमाने की क्रिकेट खेल रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें