IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के लिए लिस्ट फाइनल, 350 खिलाड़ियों की लगेगी बोली
IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं और इसी कड़ी में BCCI ने इस साल के मिनी ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी है. इस साल के मिनी ऑक्शन के लिए हजार से खिलाड़ियों ने नाम दिए थे, लेकिन 350 खिलाड़ियों पर ही मिनी ऑक्शन में बोली लगेगी. इस साल के मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा. जहां सभी 10 टीमें 77 जगहों के लिए विडिंग वॉर में जाएंगी.
कौन-कौन शामिल हैं इस शॉर्टलिस्ट में?
इस साल के मिनी ऑक्शन के लिए दुनियाभर के 1,390 खिलाड़ियों में अपने नाम दिए थे. जिनमें से केवल 350 खिलाड़ियों को ही ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस लिस्ट में 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में 224 भारतीय अनकैप्ड और 14 विदेशी अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों में भारत के अनुभवी खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट के उभरते सितारे, T20 लीगों में धूम मचा रहे विदेशी खिलाड़ी और कुछ सरप्राइज नाम शामिल हैं.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 Player Auction List announced.
— IndianPremierLeague (@IPL) December 9, 2025
A total of 350 players will go under the hammer at the upcoming auction in Abu Dhabi on 16th December.
All the details 🔽 | #TATAIPLAuctionhttps://t.co/S4hQRUa2w7
मिनी ऑक्शन क्यों खास है?
IPL 2026 ऑक्शन टीमों के लिए बेहद खास होने वाला है. सभी टीमें 77 जगहों के लिए 350 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. 350 खिलाड़ियों में से 40 खिलाडियों ने 2 करोड़ की बेस प्राइज पर नाम दिया है. जिसमें केवल दो भारतीय हैं. इस बार के ऑक्शन में कई ऐसे नाम शामिल हैं, जो पिछले आईपीएल का हिस्सा नहीं थे. लेकिन इस बार मिनी ऑक्शन में मोटी कीमत पर बिक सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला, देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिना ऑक्शन के लिए टीमों का पर्स
केकेआर – 64.3 करोड़
सीएसके – 43.4 करोड़
एसआरएच – 25.5 करोड़
एलएसजी – 22.9 करोड़
डीसी – 21.8 करोड़
आरसीबी – 16.4 करोड़
आरआर – 16.05 करोड़
ग्रेटर रॉयल्स – 12.9 करोड़
पीबीकेएस – 11.5 करोड़
मुंबई इंडियंस – 2.75 करोड़