IPL 2026: क्या रवींद्र जडेजा संभालेंगे राजस्थान की कमान? सोशल मीडिया पोस्ट से तेज हुई अटकलें
रवींद्र जडेजा
IPL 2026: आईपीएल 2026 के आगाज से पहले क्रिकेट गलियारों में हलचल तेज हो गई है. सबसे बड़ी चर्चा राजस्थान रॉयल्स (RR) के नए कप्तान को लेकर है. हाल ही में सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स की एक पोस्ट ने इन अटकलों को हवा दे दी है कि दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा आगामी सीजन में टीम की कमान संभाल सकते हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट से तेज हुई अटकलें
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जडेजा की एक तस्वीर शेयर की. इस पोस्टर में जडेजा ‘महाराजा’ के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने सिर पर पगड़ी पहनी है और हाथ एक तलवार पर रखा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था— “जल्द ही, थालापैथी” (Soon, Thalapathy).
जडेजा को चेन्नई में ‘थालापैथी’ कहा जाता था. अब राजस्थान द्वारा उन्हें इसी नाम से बुलाना और शाही अंदाज में पेश करना एक बड़ा संकेत माना जा रहा है. उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि राजस्थान ने साफ इशारा कर दिया है, कि जडेजा ही टीम की कमान संभालने जा रहे है.
🔜 Thalapathy 🔥 pic.twitter.com/xPPX5z3Sco
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 4, 2026
यह भी पढ़ें: ILT20 के फाइनल में कीरोन पोलार्ड और नसीम शाह के बीच हुई तीखी बहस, अंपायर ने शांत कराया मामला
जडेजा की हुई घर वापसी
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड किया. इस डील में आरआर ने संजू सेमसन के बदले रवींद्र जडेजा को टीम में शामिल किया. जेडजा लीग के पहले सीजम ने राजस्थान के लिए खेले थे. अब उनकी घर वापसी हो रही है. ऐसे माना जा रहा है कि उनके अनुभव को देखते हुए टीम उन्हें कप्तान बना सकती है. पिछले साल संजू सैमसन ने आरआर की कमान संभाली थी और रियान पराग उपक्पतान थे. लेकिन जडेजा का अनुभव उनको बेहतर ऑपशन बना देता है.