रवींद्र जडेजा से लेकर संजू सैमसन तक… IPL 2026 रिटेंशन डेडलाइन से पहले ये बड़े खिलाड़ी हुए ट्रेड
संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा
IPL 2026: आईपीएल 2026 की रिटेंशन डेडलाइन से पहले टीमों ने कई बड़े ट्रेड फाइनल किए हैं. आज आईपीएल के अगले सीजन के लिए सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करेंगी. इसके बाद मिनी ऑक्शन की तस्वीर साफ हो जाएगी. दिग्गज ऑल-राउंडर्स रवींद्र जडेजा, अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन, मोहम्मद शमी और नीतीश राणा जैसे अहम खिलाड़ियों की अदला बदली हई है. आइए नज़र डालते हैं सभी प्रमुख ट्रेड्स पर.
रवींद्र जडेजा – चेन्नई से राजस्थान
सीनियर ऑल-राउंडर और पूर्व CSK कप्तान रवींद्र जडेजा अब IPL 2026 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. जडेजा 12 साल तक चेन्नई के लिए खेले हैं और उनके सेटअप का अहम हिस्सा रहे हैं. चेन्नई ने जडेजा और सैम करन को राजस्थान से ट्रेड करत हुए संजू सैमसन को शामिल किया है. उन्हें 18 करोड़ की कीमत में ट्रेड किया गया है. आईपीएल 2025 में संजू टीम के कप्तान थे. लेकिन सीजन के दौरान टीम के साथ उनकी टकरार की खबरें आई थी.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 – Player Trade updates
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
🧵 A look at all the trades ahead of today's retention deadline 🙌
Details of all trades ▶️ https://t.co/wLTQBlcame pic.twitter.com/OfmEpSM4Bi
मोहम्मद शमी – SRH से LSG
अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 करोड़ की कीमत पर ट्रेड किया है. 2025 में भी शमी इसी कीमत पर एसआरएच में शामिल थे. इंजरी के कारण 2024 सीज़न मिस करने के बावजूद शमी अपनी फॉर्म और अनुभव के चलते LSG के लिए बड़ी मजबूती साबित होंगे. शमी के साथ एलएसजी ने युवा ऑल-राउंडर अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस से 30 लाख की कीमत पर ट्रे़ कर लिया है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में रिटायर्ड हर्ट हुए कप्तान शुभमन गिल, BCCI ने चोट पर दिया अपडेट
नितीश राणा – RR से DC
बल्लेबाज़ नितीश राणा अब आईपीएल 2026 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा होंगे. पिछले सीजन राजस्थान का हिस्सा रहे राणा अब दिल्ली के लिए खेलते नजर आएंगे. दिल्ली ने उन्हें 4.2 करोड़ की कीमत पर ट्रेड किया है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली से साउथ अफ्रीका के ऑल-राउंडर डोनोवन फेरेरा ट्रेस कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.