IPL 2028 में होंगे 94 मैच, आपस में दो मैच खेलेंगी सभी टीमें, BCCI कर रही तैयारी
IPL
IPL 2028: आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है. सभी टीमों में प्लेऑफ की होड लगी हुई है. इसी बीच आईपीएल 2028 को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मीडिया से बात करते हुई आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने अगली आईपीएल सीजन को लेकर बड़ी बात कही है. BCCI अगले साइकल में मैचों की संख्या बढ़ाने को लेकर विचार कर रही है. अगली साइकल से सभी 10 टीमों आपस में दो मैच खेल पाएंगी.
94 मैचों का होगा एक सीजन
BCCI की योजना है कि 2028 के आईपीएल सीजन में कुल 94 मुकाबले कराए जाएं. फिलहाल 2022 से लेकर अब तक हर सीजन में 74 मैच होते आ रहे हैं. पहले यह विचार था कि 2025 से ही मुकाबले बढ़ाकर 84 कर दिए जाएं, लेकिन इसे अमल में नहीं लाया जा सका. अब बीसीसीआई की निगाहें 2028 पर हैं, जहां यह बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए आईपीएल चेयरमैन अरुण कुमार धूमल ने इस बात की जानकारी दी.
टीमें वही रहेंगी, फॉर्मेट में बदलाव संभव
हालांकि टीमों की संख्या में कोई इजाफा नहीं होगा, लेकिन बीसीसीआई चाहती है कि सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलें – एक बार होम और एक बार अवे. ऐसा फॉर्मेट तभी मुमकिन है जब टूर्नामेंट की विंडो लंबी हो और अतिरिक्त मुकाबले कराए जा सकें.
यह भी पढ़ें: 14 साल के Vaibhav Suryavanshi ने रच दिया इतिहास, गुजरात के खिलाफ शतक जड़कर तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स
आईसीसी से चाहिए लंबी विंडो
आईपीएल दुनिया का इकलौता टी20 लीग है जिसे आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त विंडो दी जाती है. अगर मैचों की संख्या बढ़ानी है, तो इसके लिए आईसीसी से बड़ी विंडो की मांग करनी पड़ेगी. बीसीसीआई इस दिशा में भी विचार कर रहा है ताकि भविष्य में बिना किसी रुकावट के बड़ा टूर्नामेंट आयोजित किया जा सके.