कौन हैं प्रशांत वीर? जिन्हें CSK ने ₹14.20 करोड़ में खरीदा, बने IPL इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी
प्रशांत वीर
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक ऐसी बोली लगाई है, जिसने सभी को चौंका दिया है. घरेलू क्रिकेट के युवा सितारे प्रशांत वीर अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. सीएसके ने इस युवा ऑलराउंडर पर पैसों की बारिश करते हुए उन्हें ₹14.20 करोड़ की भारी-भरकम राशि में अपनी टीम में शामिल किया है.
कैसे लगी रिकॉर्ड बोली?
ऑक्शन के दौरान जैसे ही प्रशांत वीर का नाम आया, कम ही लोगों को उम्मीद थी कि बोली 10 करोड़ के पार जाएगी. लेकिन CSK के इरादे साफ थे. उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. प्रशांत वीर बेस प्राइस पर उपलब्ध थे, लेकिन देखते ही देखते बोली करोड़ों में पहुंच गई.
सीएसके ने कई टोमों के साथ वीर के लिए लड़ाई की और आखिर में 14.20 करोड़ रुपये की विनिंग बिड लगाकर उन्हें अपने स्क्वॉड का हिस्सा बना लिया. इस बोली के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा पर भी 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई. दोनों अनकैप्ड खिलाड़ियों पर सीएसके ने दिल खोल के पैसे उड़ाए. युवाओं पर भरोसा टीम की बदलती सोच को दिखाता है.
Prashant Veer earns BIG! ✨💛
— IndianPremierLeague (@IPL) December 16, 2025
A staggering INR 14.2 Crore for the all-rounder as he joins @ChennaiIPL 🤝#TATAIPL | #TATAIPLAuction pic.twitter.com/TOOwJ5jG4J
कौन हैं प्रशांत वीर?
प्रशांत वीर घरेलू क्रिकेट में अपने विस्फोटक प्रदर्शन के कारण चर्चा में आए हैं. यूपी से आने वाले प्रशांत एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं जो अपनी डेथ ओवरों में बड़े छक्के लगाने की क्षमता, और मिडिल ओवर्स में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं. घरेलू टी20 टूर्नामेंट्स में उनके हालिया प्रदर्शन ने आईपीएल स्काउट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा था. माना जा रहा है कि CSK उन्हें रवींद्र जडेजा या शिवम दुबे जैसे इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प के रूप में तैयार करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: ऑक्शन में 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, मिलेंगे केवल 18 करोड़, जानें वजह