IPL Auction 2026: दो बार अनसोल्ड रहने के बाद आखिरकार पृथ्वी शॉ की खुली किस्मत, सरफराज पर CSK ने लगाया दांव
पृथ्वी शॉ और सरफराज खान
IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है. इस बार की नीलामी में कई युवा खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला हुआ, लेकिन सबकी निगाहें उन दो नामों पर टिकी थीं जो पिछले कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए थे— पृथ्वी शॉ और सरफराज खान. पृथ्वी शॉ को दिल्ली कैपिटल्स और सरफराज सिंह को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया.
शॉ को संघर्ष के बाद मिली नई राह
भारतीय क्रिकेट के ‘उभरते सितारे’ माने जाने वाले पृथ्वी शॉ के लिए पिछला कुछ समय किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. फिटनेस की समस्याओं और फॉर्म में गिरावट के चलते माना जा रहा था कि शायद ही कोई टीम शॉ में दिलचस्पी दिखाएगी. शॉ पिछले आईपीएल में अलसोल्ड रहे थे और 2024 में भी उनका प्रदर्शन खराब रहा था.
लेकिन इस बार के मिनी ऑक्शन में उनकी किस्मत ने करवट बदली. पहले राउंड में में शॉ अनसोल्ड रहे. इसके बाद जब एक बार फिर उनका नाम आया तो आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बेस प्राइस (75 लाख) पर अपनी टीम में शामिल किया. शॉ ने डीसी के इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की.
It’s ok ❤️🤗 pic.twitter.com/HXQZo2D5cY
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 16, 2025
चेन्नई में शामिल हुए सरफराज खान
घरेलू क्रिकेट और टेस्ट मैचों में रनों का पहाड़ खड़ा करने वाले सरफराज खान को लेकर फैंस में काफी उत्साह था. इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन पर भरोसा जताते हुए दांव खेला है. CSK अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह देने के लिए जानी जाती है जो स्पिन को अच्छा खेलते हैं और मुश्किल परिस्थितियों में टीम को संभाल सकते हैं. सरफराज का हालिया फॉर्म और दबाव झेलने की उनकी क्षमता टीम के लिए फिट बैठती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: मंगेश यादव से लेकर अक्षत रघुवंशी तक…मिनी ऑक्शन में MP के इन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली