IPL Diary: दिग्गज टीमों की हालत खराब, नए-नवेले कप्तानों ने मचाया धमाल, पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर

सबसे खस्ता हालत मुंबई और चेन्नई के साथ हैदराबाद की रही है. चेन्नई ने पहले मुकाबले में मुंबई को हराया था लेकिन उसके बाद से टीम कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है.
Axar Patel pat cummins

अक्षप पटेल और पैट कमिंस

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है. अभी तक खेले गए पहले लेग के मुकाबलों में कई नजदीकी मैच हुए हैं, जिन्होंने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. आज भी एक बड़ा मुकाबला होना है, जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस की भिड़ंत रजत पाटीदार की टीम बेंगलुरू से होगी. ये मैच मुंबई में खेला जाने वाला है. अगर अभी तक के आईपीएल मुकाबलों पर नजर डालें, तो पायेंगे कि दिग्गज टीमों की गाड़ी अभी तक इस सीजन में पटरी पर नहीं आई है, जबकि पहली-दूसरी दफे कप्तानी कर रहे खिलाड़ियों ने अपनी टीमों को अच्छी स्थिति में ला खड़ा किया है.

अक्षर पटेल की टीम का जलवा

इस वक्त पॉइंट टेबल में टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स काबिज है, जिसने अपने सभी तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दिल्ली की कमान अक्षर पटेल के हाथों में है जो पहली बार फुल टाइम कप्तान के तौर पर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में टीम ने तीनों मुकाबले जीते हैं, जिसमें 2009 के बाद चेन्नई में सीएसके के खिलाफ बड़ी जीत भी शामिल है.

गिल की टीम ने उड़ाई विरोधियों की नींद

टेबल में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटन्स की टीम है, जिसने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है. शुभमन गिल पिछले सीजन से टीम की कमान संभाल रहे हैं और इस टीम में अधिकाश खिलाड़ी भारतीय हैं, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी है.

तीसरे स्थान पर आरसीबी है जो रजत पाटीदार के नेतृत्व में शानदार खेल दिखा रही है. इस टीम ने उद्घाटन मुकाबले में केकेआर को कोलकाता में और फिर 17 सीजन के बाद चेन्नई में सीएसके को मात देकर अपना दम दिखाया है. आरसीबी ने 3 में से 2 मैच जीते हैं.

इसी तरह, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 3 में से 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है. टीम को एकमात्र हार राजस्थान के हाथों होम ग्राउंड पर झेलनी पड़ी है. अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था और वह टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर अभी तक खरे उतरे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत, CoE ने बुमराह को फिट घोषित किया, जल्द खेलेंगे मैच

अजिंक्य रहाणे के कप्तानी वाली केकेआर ने भले ही आगाज खराब किया हो, लेकिन अब टीम ने दो जीत हासिल कर ली है और 4 मैचों में से 2 जीत के साथ पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर आ गई है. केकेआर को रहाणे के अनुभव का फायदा मिलता दिख रहा है और वह तेजी से रन बटोरकर टीम को मजबूत स्थिति में लाने में कामयाब रहे हैं.

पंत की फॉर्म ने बढ़ाई गोयनका की टेंशन

लेकिन आखिरी की 5 टीमों की कहानी थोड़ी अलग है. लखनऊ ने भले ही 4 में से 2 मैचों में जीत हासिल की है लेकिन इस टीम के पास गेंदबाजों का अभाव है. प्रमुख गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद अनुभवहीन गेंदबाजी लाइन अप 200 रनों के स्कोर को भी डिफेंड करने में पस्त होता दिख रहा है. हालांकि, मुंबई को जरूर उन्होंने अपने घर में मात दे दी, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की नाकामी ने मालिक संजीव गोयनका को काफी परेशान किया है. पंत को एलएसजी ने 27 करोड़ में खरीदा था.

राजस्थान ने शुरू के दो मैचों में मिली हार के बाद आखिरी 2 मैचों में जीत हासिल की है और खासकर जोफ्रा आर्चर खतरनाक दिखे हैं, जबकि ध्रुव जुरेल, जायसवाल, रियान पराग जैसे बल्लेबाजों ने रन बनाकर टीम को बेहतर स्थिति में लाने की कोशिश की है.

मुंबई-चेन्नई पस्त

लेकिन, सबसे खस्ता हालत मुंबई और चेन्नई के साथ हैदराबाद की रही है. चेन्नई ने पहले मुकाबले में मुंबई को हराया था लेकिन उसके बाद से टीम कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है और तीन हार का सामना करना पड़ा है. टीम के लिए सबसे बड़ी मुश्किल मिडिल ऑर्डर है, जो तेजी से रन बनाने में नाकाम रहा है. दूसरी तरफ, मुंबई को अभी तक केकेआर के खिलाफ जीत मिली है, जबकि अन्य 3 मुकाबलों में हार ने हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

हैदराबाद की हालत खराब

हैदराबाद की बात करें तो इनके बैटिंग लाइन अप को देखने के बाद विरोधी टीम पस्त हो जाएगी. लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट तमाम अनिश्चितताओं भरा खेल है और इस टीम ने अपने प्रदर्शन से इसे साबित भी कर दिया है. पहले मुकाबले में 286 रनों का स्कोर खड़ा करने वाली टीम 4 लगातार मैच हारकर आखिरी नंबर पर पहुंच गई है. हैरानी की बात ये है कि पावर पैक बैटिंग लाइन अप 20 ओवर भी नहीं खेल पा रही है. इसकी टेंशन मालकिन काव्या मारन के चेहरे पर साफ दिखाई दी है.

ज़रूर पढ़ें