IPL 2025: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जेम्स एंडरसन IN आर्चर OUT, मार्की प्लेयर लिस्ट में शामिल हुए ये प्लेयर्स

574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
IPL Trophy

आईपाएल 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. इस ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, उनमें से कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस मेगा ऑक्शन के लिए सभी 10 टीमों के पास कुल 204 खिलाड़ियों को खरीदने की जगह है. 204 में से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए स्लोट है.  सभी टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं.

574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है. ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ सबसे बड़े प्राइस ब्रैकेट में शामिल हैं.

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन

इस ऑक्शन के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन हैं. एंडरसन ने अपने बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा है. उन्होंने 2014 से कोई टी20 मैच नहीं खेला है और कभी आईपीएल का हिस्सा नहीं रहे. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेकर वह इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं.

सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी

इस बार के ऑक्शन में बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं. वैभव आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. वैभव ने जनवरी 2024 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था.

किस देश के कितने खिलाड़ी शामिल?

भारत – 366 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया – 37 खिलाड़ी
इंग्लैंड – 37 खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका – 31 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड – 24 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज – 22 खिलाड़ी
श्रीलंका – 19 खिलाड़ी
अफगानिस्तान – 18 खिलाड़ी
बांग्लादेश – 12 खिलाड़ी
जिम्बाब्वे – 3
यूएसए – 2 खिलाड़ी
आयरलैंड – 2 खिलाड़ी
स्कॉटलैंड – 1 खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: क्रिकेटर रोहित शर्मा बने दूसरी बार पिता, बेटे के जन्म से घर में आईं खुशियां

हर टीम के पास 120 करोड़ का पर्स

इस बार प्रत्येक टीम के पास 120 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध है. रिटेंशन के बाद, पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा पर्स बचा है.

पंजाब किंग्स-110.5 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़
गुजरात टाइटन्स- 45 करोड़

ज़रूर पढ़ें