“शुरु से ट्रोलिंग हुई, बुरा लगता था”, हिजाब पहनने पर पत्नी के ट्रोल होने पर इमोशनल हुए इरफान पठान

खिलाड़ियों को लोगों के प्यार के साथ ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पठान ने अपनी पत्नी की ट्रोलिंग पर बात की है.
Irfan Pathan And Safa Baig

इरफान पठान और सफा बेग

Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट में जब टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दे दिया जाता है. जीत का जश्न किसी त्योहार से कम नहीं होता. लेकिन खिलाड़ियों को लोगों के प्यार के साथ ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ हुआ है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पठान ने अपनी पत्नी की ट्रोलिंग पर बात की है.

ट्रोलिंग से हुई तकलीफ

इरफान पठान ने साल 2016 में सफा बेग से शादी की थी. आमतौर पर विवादों से दूर रहने वाले इरफान ने बताया कि उनकी पत्नी को निशाना बनाए जाने से उन्हें शुरुआत में काफी तकलीफ हुई. उन्होंने कहा की पत्नी के हिजाब पहनने को लेकर शुरुआत नमें भाररी ट्रोलिंग हुई, जिससे मुझे दुख हुआ है.

पत्नी है घर की लीडर

बातचीत के दौरान पूर्व क्रिकेटर ने अपनी पत्नी को अपने घर की लीडर बताया. उन्होंने कहा, “अगर कोई मेरे नेता के ख़िलाफ़ कुछ कहता है, तो मुझे अच्छा नहीं लगता. ट्रोलिंग हुई, यह बहुत ग़लत तरीक़े से किया गया, और यह सही नहीं था. जब शुरुआत में ऐसा हुआ, तो मेरी पत्नी को बहुत बुरा लगा, और मैंने उनसे कहा कि वे टिप्पणियाँ न पढ़ें.”

बहुत ही निजी इंसान हूँ

इरफान ने आगे बात करते हुऐ बताया की वो भी बांकी लोगों की तरह अपने परिवार और मिजी जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहते हैं. लेकिन ट्रोलिंग के चलते ऐसा करने से बचते हैं. उन्होंने कहा, “अगर मेरे बस में होता, तो मैं रोज़ाना पारिवारिक तस्वीरें पोस्ट करता, लेकिन एक सार्वजनिक हस्ती होने के बावजूद, मैं अब भी एक बहुत ही निजी इंसान हूँ.”

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर अजीत अगरकर से किया गया सवाल, बीच में ही BCCI ने रोका

ज़रूर पढ़ें