Mohammad Siraj इस स्टारकिड को कर रहे डेट? वायरल फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
मोहम्मद सिराज और जनई भोसले
Mohammad Siraj: इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. मोहम्मद सिराज की डेटिंग की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस चर्चा की वजह है जनई भोसले के साथ उनकी एक वायरल फोटो, जिसने फैंस को चौंका दिया है.
कौन हैं जनई भोसले?
जनई भोसले मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती और उनके बेटे आनंद भोसले की बेटी हैं. जनई का संबंध न सिर्फ भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री से है, बल्कि वह बॉलीवुड में भी अपने कदम रखने जा रही हैं. जल्द ही वह फिल्म द प्राइड ऑफ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज से डेब्यू करने वाली हैं. अपनी खूबसूरती और टैलेंट के चलते जनई पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.94 लाख फॉलोअर्स हैं और वह लगातार अपनी तस्वीरें और अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
वायरल फोटो और फैंस की प्रतिक्रिया
जनई भोसले ने हाल ही में अपने 23वें जन्मदिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह अपनी दादी आशा भोसले के साथ केक काटती नजर आ रही हैं. इस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड के सितारे जैकी श्रॉफ समेत कई सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स भी शामिल हुए.
इन्हीं तस्वीरों में एक फोटो मोहम्मद सिराज के साथ वायरल हो गई. इस फोटो में जनई और सिराज एक-दूसरे से बातचीत करते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. फैंस ने इस तस्वीर को लेकर दोनों के बीच डेटिंग की अफवाहें उड़ानी शुरू कर दीं. एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया, “क्या ये शादी करने वाले हैं?”
यह भी पढें: Mahakumbh 2025: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भेष बदलकर पहुंचे महाकुंभ, कंधे पर बैग लटकाए और मुंह ढके आए नजर
क्या है सच?
मोहम्मद सिराज और जनई भोसले के बीच किसी रिश्ते की पुष्टि नहीं हुई है. वायरल तस्वीर ने भले ही अफवाहों को हवा दी हो, लेकिन दोनों ही सेलेब्रिटीज ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है. फिलहाल, फैंस को दोनों की ओर से किसी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. जब तक ऐसा नहीं होता, सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर यूं ही जारी रहेगा.