Jasprit Bumrah बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद भारत लौटा अवार्ड

भारतीय टीम की तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी के प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नबाजा गया है.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी की प्रतिष्ठित सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से नबाजा गया है. वे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गए हैं. इसी के साथ सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी 7 साल बाद भारत लौट रही है. बुमराह की ये उपलब्धि सराहनीय है. उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड, इंग्लिश हैरी ब्रूक और जो रूट को नोमिनेट किया गया था.

मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ

अवार्ड जीतने के बाद बुमराह ने कहा, “सर गारफील्ड सोबर्स पुरस्कार पाकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूँ, और यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं इसके लिए क्रिकेट जगत का आभारी हूँ, मेरा ध्यान टीम में योगदान देने और हमारे सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास करने पर रहता है. साल 2024 अविश्वसनीय रूप से विशेष था – बारबाडोस में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 जीतना और खेल के तीनों फॉर्मेटों में जितना संभव हो सके उतना योगदान देना.”

2024 में किया धमाकेदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह के लिए 2024 बड़ा ही शानदार रहा है. उन्होंने इस साल 14 के औसत से सभी फॉर्मेटों में कुल 71 विकेट झटके. बुमराह का ये प्रदर्शन इतना अच्छा है कि सबसे ज्यादा विकेट निकालने के मामले में दूसरे नंबर की गेंदबाज 19 विकेट से पीछे है. वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मैन ऑफ द सीरीज रहे. इतना ही नहीं वे टी20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्मानेंट बनने वाले पहले तेज गेंदबाद रहे.

यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 7 साल बाद भारत लौटा अवार्ड

अवार्ड जीतने वाले पांचवे भारतीय

जसप्रीत बुमराह आईसीसी क्रकिकेटर ऑफ द ईयर बनने के साथ ही, ये अवार्ड जीतने वाले पांचवे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले 2024 में राहुल ड्रेविड, 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2016 में रविचंद्रंन अश्विन और 2017-2018 में विराट कोहली ये अवार्ड जीत चुके हैं. कोहली ये दो बार जीत चुके हैं. कुल मिलाकर अब तक 6 सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी भारत आ चुके हैं.

ज़रूर पढ़ें