IPL 2025: मुंबई इंडियंस को मिली बड़ी राहत, CoE ने बुमराह को फिट घोषित किया, जल्द खेलेंगे मैच

जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई के सीओई ने फिट घोषित कर दिया है. बुमराह जल्द ही मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए एक बड़ी ही दिल खुश करने वाली खबर आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआई के सीओई ने फिट घोषित कर दिया है. बुमराह जल्द ही मुंबई इंडियंस की जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि क्या बुमराह कल 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं?

ऑस्ट्रेलिया में हुए थे चोटिल

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस साल जनवरी से ही क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं. वे ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही चोटिल हो गए थे. इसके बाद बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. बुमराह को लोअर-बैक में परेशानी हुई थी.

बुमराह के आने से प्लेइंग इलेवन में होंगे बदलाव

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे. बुमराह के ना होने पर एमआई दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के साथ युवा गेंदबाजों को मौका दे रही थी. लेकिन बुमराह की वापसी से अश्वनी कुमार को बाहर बैठना होगा. हालांकि, अश्वनी ने अब तक खेले दो मैचों में प्रभावी प्रदर्सन किया है.

बुमराह के आने से ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, रायन रिकलटन, नमन धीर, सुर्यकुमार यादव, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: PBKS vs RR: नींद से उठकर जोफ्रा आर्चर ने पंजाब की नींद उड़ाई, पहले ही ओवर में 2 विकेट लेकर दिया जोर का झटका

अब तक औसत रहा है मुंबई का सीजन

मुंबई इंडियंस के लिए 18वें सीजन की शुरुआत ठीक नहीं रही है. टीम ने अब तक खेले 4 मैचों में केवल एक जीत दर्ज की है. मुंबई की बल्लेबाजी ने लगातार निराश किया है. बुमराह के आने से टीम को फायदा होगा. उनके जैसे गेंदबाज के टीम में होने से ही सामने वाली टीम पर दबाव बढ़ जाता है. लेकिन देखना यह होगा की बुमराह लय में आने में कितना टाइम लेते हैं.

ज़रूर पढ़ें