चोटिल हुए Jasprit Bumrah, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो सकते हैं बाहर!
Jasprit Bumrah: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चिंता बढ़ गई है. मैच के दौरान बुमराह बार-बार मैदान और ड्रेसिंग रूम के बीच आते-जाते दिखे. एक समय तो वे कार में बैठकर स्टेडियम से बाहर भी चले गए थे. हालांकि, बाद में वह स्टेडियम में लौटे, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. उनकी इस गतिविधि के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह चोट से जूझ रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनके खेलने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
बुमराह को पीठ में लगी चोट
रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. पिछली बार जब उन्हें ऐसी ही समस्या हुई थी, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सर्जरी कराई थी. इस बार भी यह संभावना जताई जा रही है कि बुमराह अपनी चोट का इलाज कराने के लिए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 और वनडे सीरीज से पहले बुमराह की फिटनेस टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. इंग्लैंड दौरे पर भारत को पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. बुमराह को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है. वहीं, अगर वे समय से ठीक नहीं हो पाते हैं तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Team India: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, अय्यर-शमी की वापसी संभव, ऐसा हो सकता है स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर खतरा
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच 19 फरवरी को खेला जाना है, जबकि भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. यदि बुमराह को ग्रेड 3 की चोट है, तो उनके पूरी तरह फिट होने में लंबा समय लग सकता है, जिससे उनका इस टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल हो सकता है. जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं. उनकी चोट से टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी विभाग पर असर पड़ सकता है.