‘एक दिन खुद ही बुमराह ले लेंगे संन्यास, खेलने से कर देंगे मना…’, पूर्व क्रिकेटर का सनसनीखेज दावा

Jasprit Bumrah: विकेट न मिलने से इतर बुमराह की फिटनेस पर सवाल ज्यादा उठते रहे हैं और अब तो उनके संन्यास की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बिल्कुल लय में नजर नहीं आए हैं. इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम चौथा मुकाबला खेल रही है और इसमें 1-2 से पिछड़ रही है. ऐसे में मैनचेस्टर में बुमराह पर सभी की निगाहें थीं. लेकिन, उनकी गेंदबाजी फीकी रही और शुरू में विकेट न निकाल पाने के कारण इंग्लैंड ने बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है, जहां से भारत को यह मैच बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. ऐसा नहीं है कि एक ही गेंदबाज पर ये अत्यधिक निर्भरता है. बल्कि, विकेट न मिलने से इतर बुमराह की फिटनेस पर सवाल ज्यादा उठते रहे हैं और अब तो उनके संन्यास की अटकलें भी लगाई जाने लगी हैं.

पूर्व क्रिकेटर औऱ कमेंटेटर मोहम्मद कैफ ने बुमराह की फिटनेस पर हैरानी जताई है. कैफ का कहना है कि मैनचेस्टर में बुमराह को देखकर हैरानी होती है, जिस रफ्तार से वो गेंदबाजी कर रहे हैं.

खुद ही खेलने से मना कर देंगे- कैफ

इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में कैफ ने कहा, “मुझे लगता है कि जसप्रीत बुमराह आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए दिखाई न दें. हो सकता है वो संन्यास भी ले लें. शरीर से जूझ रहे हैं, धीमी बॉल डाल रहे हैं. इस टेस्ट मैच में उनकी रफ्तार दिखी नहीं. जसप्रीत बुमराह एक खुद्दार बंदा है, अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी दे नहीं पा रहा हूं, मैं मैच जिता नहीं पा रहा हूं, विकेट नहीं ले पा रहा हूं… तो खुद ही वो मना कर देंगे.. ऐसी मेरी गट फीलिंग है.”

‘देश के लिए खेलने का अभी भी है जुनून’

कैफ ने बुमराह की रफ्तार पर भी हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि विकेट न मिलना अलग बात है लेकिन वे 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे हैं. एक विकेट भी जो मिला वह विकेटकीपर ने आगे डाइव मारकर कैच लपका. जबकि, बुमराह की गेंद पर कीपर सीने पर कैच पकड़ता है. हालांकि, कैफ ने कहा कि बुमराह में अभी जुनून है और वह देश के लिए खेलते रहना चाहते हैं, लेकिन शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है, फिटनेस से हार चुके हैं.

फिटनेस पर उठते रहे हैं सवाल

जिस तय में बुमराह गेंदबाजी करते हैं, वह मैनचेस्टर में कुछ ओवरों के बाद गायब सी दिखाई दी. उनकी धार कुंद दिखी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए. इंग्लैंड दौरे पर बुमराह ने तीन टेस्ट मैचों में अब तक 13 विकेट लिए हैं, जिनमें दो 5-विकेट हॉल है. बुमराह की खुद की फिटनेस सवालों के घेरे में तो रही ही है…साथ ही दूसरे छोर से उनको पर्याप्त सपोर्ट न मिल पाना भी परेशानी का सबब रहा है. ऐसी स्थिति में बुमराह को अधिक जोर आजमाना पड़ा है.

28 ओवरों में मिला महज एक विकेट

मैनचेस्टर टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में ही 28 ओवरों की गेंदबाजी कर दी है जबकि 95 रन देकर उनको महज एक विकेट मिला है. खेल के तीसरे दिन नई बॉल से उन्होंने केवल एक ओवर गेंदबाजी की थी. इसको लेकर जानकारी आई है कि तब वो अपना टखना मोड़ बैठे थे. पहले भी यह तय था कि बुमराह 5 टेस्ट तो नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में मैनचेस्टर में बुमराह की फीकी गेंदबाजी से टीम इंडिया की परेशानी और भी बढ़ती नजर आ रही है.

ज़रूर पढ़ें