भारतीय टीम को बड़ा झटका! चैंपियंस ट्रॉफी से Jasprit Bumrah हुए बाहर, हर्षित राणा को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में लोअर बैक में चोट लगने के कारण जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने में अब एक हफ्ते का समय बचा हुआ है. पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में खेला जाएगा. सभी टीमों ने अपनी फाइनल टीमों का ऐलान कर दिया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. ये भारतीय टीम के लिए बड़ी निराशाजनक खबर है.

बुमराह की जगह राणा टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सिडनी टेस्ट में लोअर बैक में चोट लगने के कारण जसप्रीत बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर सिलेक्टर्स ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को स्क्वॉड में जगह दी है. हर्षित घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी धारदार गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में भी राणा ने शामदार खेल दिखाया है. अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.

वरुण चक्रवर्ती की हुई एंट्री

भारतीय टीम में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, यशस्वी को रिजर्व के रूप में रखा गया है. उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर शिवम दुबे भी रिजर्व के रूप में टीम का हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma को खूब भाता है अहमदाबाद, क्या इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बनाएंगे ये रिकॉर्ड?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का शेड्यूल

20 फरवरी- बांग्लादेश, दुबई
23 फरवरी- पाकिस्तान, दुबई
2 मार्च- न्यूजीलैंड, दुबई

ज़रूर पढ़ें