Jasprit Bumrah बने 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह को 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के खिताब से नवाजे जाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी है.
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है. बुमराह को 2024 का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. वह ये सम्मान हासिल करने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं. इस अवार्ड की दौड़ में इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट, इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और श्रीलंका के कामिंदु मेंडिस भी थे, लेकिन बुमराह ने इन सभी को पछाड़कर अवार्ड अपने नाम किया.

जसप्रीत बुमराह रेड बॉल क्रिकेट में कितने घातक हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2024 में उन्होंने 13 मैच में 14.92 की औसत और 30.16 के स्ट्राइक रेट से 71 विकेट चटकाए. यह किसी भी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ में बुमराह के मैच का रुख बदलने वाले स्पैल को उनके सबसे यादगार प्रदर्शन में से एक माना था, जिसकी बदौलत भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में बुमराह टीम की कमान भी संभाल रहे थे.

2024 में चटकाए 71 विकेट

साल 2024 में 71 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 70 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने. इस तरह वह रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

हाल ही में खेली गई गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में बुमराह ने 5 मैचों में 32 विकेट झटके थे. हालांकि, सिडनी के आखिरी टेस्ट में वह चोटिल होने के कारण पहली पारी में ही मैदान छोड़कर चले गए थे. वहीं दूसरी पारी में वह गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे, वरना विकेटों के आंकड़े और भी बढ़ सकते थे.

ये भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में फॉर्म में लौटेंगे Virat Kohli? इस पूर्व बैटिंग कोच के साथ कर रहे तैयारी

BCCI ने दी बधाई

जसप्रीत बुमराह को 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के खिताब से नवाजे जाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी है. बोर्ड ने एक्स पर लिखा, ‘गेम चेंजर जसप्रीत बुमराह को ICC पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 से सम्मानित किया गया. बुमराह ने 14.92 की शानदार औसत से 71 विकेट लिए, 2024 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.’

ज़रूर पढ़ें