IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में जो रूट ने किया बड़ा कारनामा, 37वें शतक के साथ खास क्लब में मारी एंट्री

रूट ने 199 गेंदों में 104 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ दिया. इसके साथ ही वे दिग्गजों के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
Joe Root

जो रूट

IND vs ENG: आज लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरशन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने 7 विकेट गवाकर 301 रन बना लिए हैं. टीम के इस स्कोर तक पहुंचाने में पूर्व कप्ताान जो रूट ने अहम योगदान दिया है. रूट ने 199 गेंदों में 104 रन की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ दिया. इसके साथ ही वे दिग्गजों के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.

टॉप 5 में पहुंचे रूट

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए 104 रन की पारी के साथ अपने टेस्ट करियर का 37वां शतक जड़ दिया है. इसके साथ ही वे ऑल टाइम शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने राहुल द्रविड को पीछे छोड़ दिया है. रूट का यह शतक भारत के खिलाफ 11वां है. रूट ने पिछले चार साल में शतक लगाने के मामल में बड़ी छलांग लगाई है. उन्होंने 2020 से अब तक 20 शतक लगा दिए हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक

51 – सचिन तेंदुलकर
45 – जैक्स कैलिस
41 – रिकी पोंटिंग
38 – कुमार संगकारा
37 – जो रूट*

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने उड़ाई रूट और स्टोक्स की गिल्लियां, अंग्रेजों को 2 ओवर में दिए तीन झटके

तीसरे टेस्ट के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋष्भ पंत, रवींद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर

ज़रूर पढ़ें