Jos Butler ने भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल का लिया ऑटोग्राफ, सोशल मीडिया पर वायरल Video
जोस बटलर
Jos Butler: कोलकाता में एक दिल को छू लेने वाला पल देखने को मिला जब जोस बटलर ने व्हीलचेयर क्रिकेटर धर्मवीर पाल से ऑटोग्राफ लिया. इस भावुक पल ने क्रिकेट के जेंटलमेन स्पिरिट को फिर से जीवित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसे दुनियाभर में सराहा जा रहा है.
धर्मवीर पाल शानदार खिलाड़ी
धर्मवीर भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के एक शानदार खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने जीवन की कठिनाइयों को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. धर्मवीर की कहानी लाखों दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है. उनकी मेहनत और जुनून ने साबित कर दिया कि असली सफलता शारीरिक सीमाओं से परे है.
दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत
हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को 79 रनों से हराकर शारीरिक रूप से दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया. इस जीत में योगेंद्र भदौरिया के तेजतर्रार अर्धशतक और राधिका प्रसाद के शानदार चार विकेट का अहम योगदान रहा. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 197 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 118 रनों पर सिमट गई.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: आज कोलकाता में भिडेंगे भारत-इंग्लैंड, जानें कैसा है T20I में हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टी20 सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में मुकाबले होंगे. चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में और आखिरी मैच 2 फरवरी को मुंबई में खेला जाएगा.